
Deoria Massacre Shah Times
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवरिया हत्याकांड (Deoria massacre) की समीक्षा के दौरान कहा कि किसी भी मुल्जिम को बख्शा नहीं जाएगा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जिला देवरिया में हुए हृदय विदारक हत्याकांड देवरिया हत्याकांड (Deoria massacre)में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कड़ी कार्रवाई की है।
देवरिया हत्याकांड (Deoria massacre) में लापरवाह राजस्वकर्मियों और पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. इसमें उपजिलाधिकारी, 1 क्षेत्राधिकारी, दो तहसीलदार, तीन लेखपाल, 1 हेड कांस्टेबल, 4 कांस्टेबल, 2 हल्का प्रभारी और 1 थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवरिया हत्याकांड (Deoria massacre) की समीक्षा के दौरान कहा कि किसी भी मुल्जिम को बख्शा नहीं जाएगा।
काबिले जिक्र है कि शासन की रिपोर्ट में फतेहपुर गांव में हुए देवरिया हत्याकांड (Deoria massacre) में कर्मचारियों और अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है सत्य प्रकाश दुबे ने ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जे के संबंध में आईजीआरएस के तहत कई शिकायतें की थी. ये शिकायतें पुलिस डिपार्टमेंट और रेवेन्यू डिपार्टमेंट को भेजी गई थीं. मगर दोनों डिपार्टमेंट के ऑफिसर्स ने इसे संजीदगी से नहीं लिया।
देवरिया हत्याकांड (Deoria massacre) की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेवेन्यू और पुलिस डिपार्टमेंट के जिन कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का हुक्म दिया हैं, उसमें उपजिलाधिकारी योगेश कुमार गौड़ एवं क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर जिलाजीत भी शामिल हैं. दोनों को सस्पेंड करने का निर्देश दिया है।
साथ ही उपजिलाधिकारी रहे राम विलास, ओम प्रकाश, ध्रुव शुक्ला, संजीव कुमार उपाध्याय और रिटायर्ड तहसीलदार वंशराज राम और रिटायर्ड राजस्व निरीक्षक रामानंद पाल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी. इसके साथ ही अभय राज (वर्तमान में निलंबित तहसीलदार) के खिलाफ आरोप पत्र जारी करने का सीएम ने निर्देश दिया है।
बता दें कि जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के टोला लेहड़ा में 2 अक्टूबर को सत्य प्रकाश दुबे के घर के पास प्रेमचंद यादव की हत्या हो गई थी. इसके बाद प्रेम यादव के समर्थकों ने सत्य प्रकाश के घर में घुस कर मौजूद सभी 6 लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया था ।
Big action by Yogi government in Deoria massacre case..
Lucknow,Uttar Pradesh Chief Minister, Yogi Adityanath , strict action , heart-wrenching ,Deoria massacre , Deoria,