
मानवता के अप्रतिम प्रतीक, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि : योगी
लखनऊ । उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मंगलवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की पुण्यतिथि पर जीपीओ स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान बच्चों ने बापू की पुण्यतिथि पर स्वरांजलि दी। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोशल मीडिया पर बापू को याद किया।
उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “ मानवता के अप्रतिम प्रतीक, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। पूज्य बापू के विचार ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प की सिद्धि का मार्ग प्रशस्त करते हैं।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
उनकी दी गई शिक्षा में रामराज्य और विश्व शांति की कामना का भाव अंतर्निहित है।” कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak), मंत्री स्वत्रंतदेव सिंह (Swatrantdev Singh), मेयर सुषमा खर्कवाल (Mayor Sushma Kharkwal), एमएलसी महेंद्र सिंह (Mahendra Singh) आदि ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।