
चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाने से होने वाले फायदे जानकर हो जाओगे हैरान!

आज के समय चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय को फॉलो करते हैं। कई लोग मार्केट में मौजूद तरह-तरह के केमिकल वाले प्रोडक्ट को लगाते हैं। हालांकि आज हम आपको चेहरे कि सुंदरता बढ़ाने के लिए एक सरल और खास उपाय बताने वाले हैं। दरअसल आप अपनी स्किन की देखभाल मुल्तानी मिट्टी से कर सकते हैं। दरअसल, मुल्तानी मिट्टी का उपयोग आज से नहीं, बल्कि सदियों से होता रहा है।
आप दिनभर के कामों में इतना व्यस्त हो जाती हैं कि खुद का ख्याल रखना ही भूल जाती हैं जिसका असर सबसे पहले चेहरे पर देखने को मिलता है। कभी आंखों के नीचे काले घेरे घर कर लेते हैं तो कभी गालों पर पिंपल्स, लेकिन समय के अभाव के चलते आप खुद के लिए कुछ भी नहीं कर पाती हैं। लेकिन हमें आपकी चिंता है इसलिए हम आपके लिए एक ऐसा नुस्खा लाए है, जिसे आप रात को सारे काम निपटाने के बाद लगा सकती हैं।
त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी के फायदे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। मुल्तानी मिट्टी लगाने से चेहरे को एक साथ कई प्रकार के लाभ मिलते हैं और चेहरे पर निखार आ जाता है। मुल्तानी मिट्टी का फेस फैक घर पर आसानी से बनाया जा सकता है। कई तरह की चीजों को मिलाकर इसका फेस पैक बनाया जाता है। अगर चेहरा चिपचिपा रहता है, तो मुल्तानी मिट्टी में पानी मिलाकर इसे चेहरे पर लगा लें। इसी तरह से अगर चेहरे में कोई दाग या धब्बा है तो मुल्तानी मिट्टी में नींबू डालकर चेहरे पर लगा लें। वहीं निखार पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी के अंदर थोड़ी सी हल्दी मिला लें। इस फेस पैक को चेहरे पर 15 मिनट रखें, चेहरे पर निखार आ जाएगा, जो कि लंबे समय तक बना रहेगा।
चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाने से होने वाले फायदे।
जलन दूर होना
चेहरे पर जलन होने पर मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग करें। मुल्तानी मिट्टी के पाउडर में गुलाब जल मिला दें। इस फेस पैक को 10 मिनट तक लगाएं और फिर पानी से साफ कर लें। ऐसा करने से चेहरे पर ग्लो आ जाएगा और साथ ही जलन भी दूर हो जाएगी।
चेहरे से रूखापन दूर होना
जिन लोगों की त्वचा रूखी रहती है वो मुल्तानी मिट्टी की मदद से रुखापन दूर कर सकते हैं, रुखापन दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी के पाउडर में एलोवेर मिला दें। इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं और 15 मिनट बाद पानी से साफ कर दें। इस फेस पैक को हफ्ते में तीन बार लगाएं। इसके अलावा आप चाहे को मुल्तानी मिट्टी के अंदर शहद भी मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। शहद और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगाने से भी चेहरे की त्वचा नरम बन जाती है और ग्लो भी करने लग जाती है।







