
सर पर पत्थर – डंडों से किए गए अनगिनत वार कर निर्मम हत्या कर दी पुलिस ने शव पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
हरपाल चौहान मेरठ/ दौराला। बीती देर रात दिल्ली देहरादून हाईवे (Delhi Dehradun Highway) पर दशरथपुर (Dashrathpur) गांव के पास स्थित सकौती (sakuti) विद्युत उप केंद्र के बाहर टायर पंचर का खोखा करने वाले एक युवक के सिर पर पत्थरों एवं डंडों से ताबड़तोड़ वार कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। सुबह परिजनों को हत्या की जानकारी लगी तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताते चलें कि दौराला (Daurala) थाना क्षेत्र वलीदपुर (Walidpur) गांव निवासी 25 वर्षीय शावेज पुत्र सिराजुद्दीन हाईवे पर स्थित सकौती (sakuti) विद्युत उपकेंद्र (Electrical substation) के बाहर शाहवेज टायर पंचर के नाम से खोखा करता था। शनिवार की रात वह खोके के बाहर बाहर डाली गई चारपाई पर चादर ओढ़ कर सोया हुआ था। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उसे दबोच लिया। और सोते हुए शाहवेज के सर पर डंडो व पत्थरों से ताबड़तोड़ वार कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। हमलावरों ने उसके सिर पर तब तक वार किये।जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। घटना को अंजाम देकर हत्यारे उसका फोन लूट कर ले गए। लेकिन हत्या की बड़ी वारदात की किसी को खबर तक नहीं लगी।
रविवार की सुबह छह बजे आसपास के लोगों को उसकी हत्या की खबर लगी तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर पहुंचे एक व्यक्ति ने मृतक के परिजनों को हत्याकांड की सूचना दी। इससे मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। आनन-फानन में मृतक का चाचा फहीमुद्दीन और आसिफ घटनास्थल पर पहुंचे तो चारपाई पर शाहवेज का शव पड़ा देख उनके पैरों तले की जमीन निकल गई। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम (police control room) को मामले की सूचना देनी चाहिए तो कॉल रिसीव नहीं की गई। जिसके चलते घंटो तक शव वहीं पड़ा रहा। काफी देर बाद दौराला पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच की।पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के चाचा फहीमुद्दीन ने अज्ञात के खिलाफ भतीजे की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
बेहोश हुई मृतक की पत्नी
शाहवेज की शादी करीब पांच साल पहले फराना के साथ हुई थी। लेकिन अभी तक औलाद पैदा नहीं हुई। रविवार को उसे जब पति की हत्या की खबर लगी तो वह बेहोश हो गई। हालत बिगड़ते देख परिजनों को डॉक्टर की मदद लेनी पड़ी। घंटों बाद उसे होश आया तो वह अपनी सुध बुध खो बैठी थी। बार-बार वह दीवार पर लगी पति की फोटो को निहार रही थी।
हाथ पैर दबोच कर की गई शाहवेज की हत्या
घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्य बार-बार यही गवाही दे रहे थे कि शावेज की हत्या हाथ पैर दबाने के बाद झंडे व पत्थरों से पीट-पीटकर की गई। मृतक के ऊपर सोते समय चादर पर हत्यारों द्वारा पैरों को जकड़ने के निशान उसे दबोचने की गवाही दे रहे थे।
हत्या की गुत्थी सुलझाने में उलझी पुलिस
हत्या के बाद पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। पुलिस कई एंगल पर काम कर रही है । पुलिस शावेज की हत्या को अवैध प्रेम संबंध रंजीशन और क्षेत्र मैं उपद्रवियों द्वारा माहौल बिगाड़ने जैसे कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। इसके लिए पुलिस की कई टीमें हत्या से पर्दा उठाने में जुटी हैं।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
सूचना मिलने के बाद भी डेढ़ घंटा देर से पहुंची पुलिस
शाहवेज की हत्या की खबर परिजनों को सुबह छह बजे मिली। मृतक के परिजन आसिफ शारिक और फहीमुद्दीन का कहना है की इसके तुरंत बाद उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम 112 नंबर पर सूचना देनी चाहिए। लेकिन फोन नहीं उठा। इसके तुरंत बाद उन्होंने दौराला पुलिस को सूचना दी। आरोप है कि इस सबके बावजूद भी पुलिस घटनास्थल पर करीब सवा घंटा देर से पहुंची। जिसके चलते मृतक परिजनों में रोष व्याप्त है।
नेक दिल इंसान था शाहवेज
परिजनों व ग्रामीणों ने बताया की सावेज एक सीधा साधा वह नेक दिल इंसान था। उसकी व उसके परिजनों की कभी किसी से कोई दुश्मनी या रंजिश नहीं हैं। उसके पिता वह बड़े भाई सरताज का काफी पहले इंतकाल हो चुका है। भाई की मौत के बाद परिवार में बड़ा भाई शहजाद उससे छोटा सरताज जबकि तीसरे नंबर पर सावेज वह सबसे छोटा सुहेल है। परिवार के सभी लोग मेहनत मजदूरी कर अपनी आजीविका चला रहे हैं।
सर्विलांस से होगा हत्या का खुलासा
हत्या के बाद हत्यारे शाहवेज का फोन लूट कर भी ले गए हैं। पुलिस सर्विलेंस (police surveillance) की मदद से हत्यारों तक पहुंचने में जुटी है। इंस्पेक्टर दौराला संजय शर्मा का कहना है की घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा।