
गलत इलाज से युवक की मौत, अस्पताल सीज
संतकबीरनगर । उत्तर प्रदेश (UP) में संतकबीरनगर (Sant Kabir Nagar) जिले के बखिरा कस्बे में स्थित एक प्राइवेट क्लीनिक में गलत इलाज के कारण युवक की मौत का आरोप लगाते हुए की गयी शिकायत पर जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य प्रशासन ने गुरूवार को अस्पताल सीज कर दिया।
सुंदर पाली क्लीनिक (Sunder PolyClinic) में कथित रूप से गलत इलाज से युवक की हुई मौत को लेकर पीड़ित पक्ष ने जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर से गुहार लगाई। जिलाधिकारी ने यहां बताया कि मृतक युवक के परिजनों की शिकायत पर फिलहाल सुंदरा पालीक्लीनिक बखिरा (Sundara Polyclinic Bakhira) को सीज करा दिया गया है। मामले की जांच एसडीएम खलीलाबाद को सौंपी गई है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
बताया जाता है कि सुंदरा अस्पताल के प्रबंधक खुद एक सरकारी डॉक्टर हैं और छद्म तरीक़े से निजी अस्पताल संचालित कर रहे हैं। एसडीएम सदर शैलेश कुमार दुबे को जांच का जिम्मा दिया गया है। जांच के दौरान प्रथमदृष्टया युवक की मौत का जिम्मेदार मानते हुए सीएचसी बघौली के अधीक्षक डा. श्वेतांग सिंह व उनकी टीम ने आज सुंदरा पाली क्लीनिक पर सरकारी ताला लगा कर अनिश्चित समय के लिए सील कर दिया।
गौरतलब है कि जिला मुख्यालय से लेकर कस्बों, बाजारों तक निजी अस्पतालों और पैथोलॉजी और डाइग्नोस्टिक सेंटरों की भरमार हो गई है। न तो ये निजी अस्पताल और पैथोलॉजी सेंटर (Pathology Center) मानक पूरा करते हैं और न ही इनमें योग्य चिकित्सक व पैथालाजिस्ट ही हैं, बल्कि किसी डाक्टर या पैथालाजिस्ट का नाम साइन बोर्ड पर दिखा दिया जाता है। कई सरकारी डाक्टर भी अपनी निजी क्लीनिक और डाइग्नोस्टिक सेंटर संचालित करते हैं। इन पर विभाग का कोई अंकुश नहीं है। जिसका दुष्परिणाम है कि आए दिन कहीं न कहीं लोगों को जान से हाथ धोना पड़ रहा है।