
दीवारों में आईं दरारें घरों मे लगे बिजली के उपकरण क्षति ग्रस्त बाल बाल बचे लोग
सहसवान । आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आकर एक युवक झुलस कर घायल हो गया। साथ ही तीन मकानों में रखे सभी बिजली उपकरण जल गए और वायरिंग जलकर ध्वस्त हो गई। घायल युवक का स्वजन उपचार करा रहे हैं।
हादसा शनिवार शाम करीब सात बजे नगर के मुहल्ला शहबाजपुर में हुआ। लगातार हो रही रिमझिम बारिश के बीच अचानक गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली मोहल्ले के बीच डब्बू के घर मे खड़े एक पीपल के पेड़ पर गिरी। करंट की चपेट में आकर अपने घर में खड़ा युवक शाहनवाज पुत्र मोहम्मद उमर बेहोश होकर गिर पड़ा। स्वजन युवक को लेकर आनन फानन अस्पताल पहुंचे। यहां उसका उपचार चल रहा है। इसके साथ ही सविता पत्नी जगदीश चंद्र अपने किचिन मे घरेलू कार्य कर रही थीं ।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अचानक बिजली गिरने से पानी की टंकी खोलते ही उसमे आग निकलने लगी जिससे वह दूर जा गिरी और जान बच गई । इसके साथ ही उनके मकान के लिंटर का प्लास्टर कई जगह से टूटकर गिर गया । दीवारों मे दरारें आ गईं । साथ ही उनके घर में लगा फ्रिज, स्टेबलाइजर, पंखा, कूलर आदि उपकरण और वायरिंग जलकर नष्ट हो गई। इसके अलावा डब्बू के घर का इनवर्टर, बिजली फिटिंग जल गई और घर के बाहर रखा जनरेटर क्षतिग्रस्त हो गया। राजीव के घर का पंखा और वायरिंग जल गई। आकाशीय बिजली गिरने से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई और मोहल्ले में काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा।
संवाददाता डाo राशिद अली खान सहसवान बदायूं