Zomato: अपने EX-boyfriend को खाना भेजना बंद करो अंकिता 

Zomato

Report by- Anuradha Singh

Zomato: आज के दौर में ऑनलाइन(Online) माध्यम से सामान हो या खाना घर बैठे ही उपलब्ध हो जाता है लोगों के ये  तरीका बहुत आसान भी लगता है क्योंकि आधुनिक युग में ऑनलाइन खाना डिलीवरी करने वाली कंपनियों के चलते ना तो लोगों को खाना बनाने की झंझट होती है और ना ही इस बात की, कि उनके चाहने वाले क्या खाएंगे।

अक्सर ही ऑनलाइन खाना डिलीवरी(Online Delivery Food) करने वाली कंपनियों से हजारों लोग अपने लिए और अपने चाहने वालों के लिए खाना डिलीवर कराते  रहते हैं मगर एक खाना डिलीवर करने वाली कंपनी को नुकसान तब उठाना पड़ा जब एक युवती द्वारा अपने एक्स को खाना भेजने पर युवती के एक्स बॉयफ्रेंड पेमेंट देने से मना कर दिया।

दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों ट्वीट(Tweet) बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें खाना भेजने वाली कंपनी जोमैटो(Zomato) ने ट्वीट कर कहा है की “भोपाल(Bhopal) की रहने वाली अंकिता प्लीज अपने एक्स बॉयफ्रेंड को कैश ऑन डिलीवरी पर खाना भेजना बंद कर दीजिए यह तीसरी बार है जब आपके ex-boyfriend ने पेमेंट करने से इंकार कर दिया है।”

इस पोस्ट को पढ़कर पहले तो लोगों को लगा कि शायद कोई यूं ही मजाक कर रहा है मगर जब लोगों ने गौर किया तो यह ट्वीट खुद खाना डिलीवर करने वाली प्रसिद्ध कंपनी जोमैटो ने किया हुआ था, हालांकि शुरुआत में पढ़ कर लोगों को ट्वीट(Tweet) का मतलब समझ नहीं आया लेकिन जब लोग इसका मतलब समझ गए तो वह खुद को हंसने से रोक नहीं पाए।

ट्वीट के माध्यम से यह बताया जा रहा है की भोपाल की रहने वाली अंकिता का अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो चुका है और अपने बॉयफ्रेंड को परेशान करने के लिए वह जोमैटो से खाना अपने बॉयफ्रेंड के एड्रेस पर कैश ऑन डिलीवरी पर भेजती है अंकिता के एक्स बॉयफ्रेंड डिलीवरी के समय पैसे देने से इंकार कर देते हैं ऐसा तीसरी बार हुआ है तब जाकर जोमैटो ने परेशान होकर अपने ट्विटर हैंडल पर ऐसे ट्वीट किया है।

हालांकि कुछ लोग का यह भी कहना है की ऑनलाइन मार्केटिंग(Online Marketing) का एक माध्यम है जिसके जरिए कंपनी अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए ऐसा कर सकती है अब सच क्या है वह तो जोमैटो ही जानता है लेकिन जोमैटो का ये ट्वीट पढ़कर लोगों को काफी मजा आ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here