
मिजोरम विधानसभा चुनाव
आइजोल । मिजोरम (Mizoram) की 40 विधानसभा सीटों (assembly seats) के सोमवार को मतगणना के शुरुआती दौर में जोरम पीपुल्स पार्टी (ZPM) बढ़त बनाये हुए है।
भारत चुनाव आयोग (Election Commission of India) के प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक जडपीएम पांच सीटों पर आगे चल रही है। वहीं मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) तीन सीटों पर बढ़त बनाये हुए है। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस एक-एक सीट पर आगे है।
मिजोरम विधानसभा चुनाव (Mizoram assembly elections) में 18 महिलाओं सहित कुल 174 उम्मीदवार मैदान में हैं। एमएनएफ , जेडपीएम और कांग्रेस ने सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ा है , जबकि भाजपा ने 13 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैँ।
मिजोरम (Mizoram) की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए सात नवम्बर को हुए चुनाव की वोटों की गिनती की प्रक्रिया सोमवार को सुबह आठ बजे शुरू हो गयी।
प्रदेश चुनाव आयोग (State Election Commission) के सूत्रों ने बताया कि राज्य के 11 जिला मुख्यालयों में कड़ी सुरक्षा के बीच सभी 13 केंद्रों पर मतगणना शुरू हो गयी है। मतों की गिनती के लिए 4,000 से अधिक मतगणना अधिकारी तैनात हैं।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू की गयी है। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) के माध्यम से डाले गए वोटों की गणना होगी।
मिजोरम विधानसभा (Mizoram assembly) के लिए मतदान सात नवंबर को हुआ था। राज्य के 8.57 लाख मतदाताओं में से 80 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। चुनाव में 18 महिलाओं सहित कुल 174 उम्मीदवार मैदान में हैं। मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) , जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) और कांग्रेस ने 40-40 सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि भाजपा ने 13 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैँ।
मिजो नेशनल फ्रंट(MNF) नेता एवं मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा सोमवार को पहले दौर की मतगणना आइजोल पूर्व-1 सीट पर जेडपीएम उम्मीदवार लालथानसांगा से 640 वोटों से पीछे चल रहे हैं।
इस बीच मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों के सोमवार को मतगणना के शुरुआती दौर में जोरम पीपुल्स पार्टी (जेडपीएम) दो सीटों पर जीत के साथ 27 सीट पर बढ़त बनाये हुए है। वहीं मिजो नेशनल फ्रंट(एमएनएफ) 07 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है। भारतीय जनता पार्टी 03 और कांग्रेस एक सीट पर आगे है।