Ram Gopal Yadav Shah Times
इटावा । उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव ने आशंका जताई है कि इस साल के आखिरी में होने जा रहे पांच राज्यों के विधान सभा चुनाव के नतीजों के बाद 2024 के संसदीय चुनाव टाले जा सकते है क्योंकि विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बुरी तरह से हारने जा रही है।
किसी भविष्यवक्ता की तरह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव ने के.के डिग्री कॉलेज में सरदार पटेल विचार मंच की ओर से आयोजित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती से पूर्व आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण सारे देश में डर का माहौल है,देशवासी डर के मारे मोदी के शासन को अच्छा बताने में जुटे हुए हैं।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में सारे देश में डर का माहौल बना हुआ है,देशवासी डर से कह रहे हैं कि मोदी का अच्छा शासन हैं,। हालात इतने खराब बने हुए है कि न्यायपालिका भी डरी हुई है जब भी संसदीय चुनाव होगा, मोदी सरकार सत्ता से बाहर होगी।
आजम खान के जौहर ट्रस्ट से जमीन वापस लेगी योगी सरकार, कैबिनेट से मिली मंजूरी
प्रो.रामगोपाल यादव ने कांग्रेस के इमरजेंसी राज का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में जिस तरह से इमरजेंसी लागू की गई जब वोट पड़े सभी राज्यों से कांग्रेस साफ हो गई केवल एक सीट मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा की मिली थी। वर्तमान में हो रहे जिन राज्यों में विधान सभा चुनाव हो रहे हैं, जब विधान सभा चुनावों का परिणाम आएगा तो कहीं ऐसा न हो की 2024 का लोकसभा चुनाव टाल दें।
उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा जब आप लोगों को लोकसभा में बटन दबाने का मौका मिले तो अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर वोट कर देना, आतताई लोग सत्ता से बाहर चले जायेंगे। धार्मिक चर्चा करते हुए प्रो.यादव ने कहा कि मोदी सरकार में सत्ता में बैठे राजनेता सनातन धर्म की परिभाषा बदलने में जुटी हुई हैं।
सत्तारूढ़ राज नेताओं के हिसाब से अगर वाकई में बदलाव हुआ तो 1 प्रतिशत लोग भी सनातन में नहीं रहेंगे, सभी गैर सनातनी हो जायेंगे।उन्होंने कहा कि केरल में बम ब्लास्ट पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान जांच एजेंसी की रिपोर्ट कार्ड महसूस हो रही है। केंद्रीय मंत्रियों को संयम से काम लेना चाहिए जब कोई संस्था जांच कर रही हो उस समय कोई मंत्री बयान देने लगे तो क्या जांच निष्पक्ष हो सकती है ? यह लोग देश के हित की बात नहीं करते हैं।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार यदि सरकार सरदार पटेल के विचार और रास्ते पर चलते तो देश सोने का हो चुका होता।पीडीए साइकिल यात्रा पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जो बुद्धि हीन लोग होते हैं वो इस तरह के बयान देते हैं, पीडीए इंडिया को मजबूत करने के लिए यात्रा निकल रही है, यह लिखा है। उत्तर प्रदेश में महिलाओं का जीना दुभर हो गया कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को कुछ अधिकारी गलत सूचनाओं देते हैं उनको असलियत तक जाने नहीं देते हैं। एनकाउंटर एक तरह की हत्या है, यह कोई सोल्यूशन नहीं है।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पार्टी के संस्थापक सदस्य आजम खान और उनके परिवार के साथ जो अन्याय हो रहा है, वह कभी किसी पॉलिटकल आदमी के साथ नहीं हुआ है।प्रो़ यादव ने सरकार के खौफ का जिक्र करते हुए कहा कि देश में सरकार के खौफ से अजीबोगरीब खामोशी दिख रही है। देश में मोदी सरकार के खौफ से न्याय पालिकाएं भी डरी हुई हैं।