भुवनेश्वर(शाह टाइम्स) । ओडिशा के बालासोर जिले में बहनगा स्टेशन के निकट शुक्रवार की शाम दो एक्सप्रेस ट्रेन की भिडंत होने से 233 लोगों की मौत हो गई तथा इस दुर्घटना में कम से कम 300 लोगों के जख्मी होने की रिपोर्ट हैं।
दक्षिण रेलवे सूत्रों ने आज यहां बताया कि हादसे में इन ट्रेनों के 17 कोच पटरी से उतर गये। यह हादसा शाम करीब सात बजे हुआ। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका हैं। दुर्घटनास्थल पर विभिन्न बलों द्वारा युद्ध स्तर पर राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा हैं।
रेलवे प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया कि शालीमार चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के कुछ डिब्बे बालासोर के निकट पटरी से उतर कर बगल के रेलवे ट्रैक पर गिर गये। इसके कुछ ही देर बाद दूसरी एक्सप्रेस ट्रेन इन कोच से टकरा गयी और उसके कुछ डिब्बे पलट गये। दूसरी ट्रेन के तीन-चार डिब्बे पटरी से उतर गये।
ओडिशा सरकार के अधिकारियों ने बताया कि हादसे में 300 से अधिक लोग घायल हुए हैं और अनेक लोगों की मौत हो गयी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ,उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी सहित कई लोगों दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मृतकों के परिजनों के लिए 10-10 लाख रुपये की सहायता की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार की शाम हुए रेल हादसे पर संवेदना व्यक्त करते हुए इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले पीड़ितों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपए देने की घोषणा की है।
वैष्णव ने एक ट्वीट में कहा कि वह जल्द ही दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हाेंगे। पटनायक कल सुबह मौके पर जायेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता घायलाें का समुचित उपचार कर उनकी जान बचाना है।
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और अन्य राहत एवं बचाव दल मौके के लिए रवाना हो गये हैं। कुछ राहत एवं बचाव दल दुर्घटना स्थल पर पहुंच गये हैं और घायलों को विभिन्न अस्पतालाें में ले जाया जा रहा है।
Breaking, National, Odisha, Balasore train accident, Shah Times