अज्ञात वाहन ने थ्रीव्हीलर को मारी भीषण टक्कर वाहन थ्री व्हीलर में घुसा और पलट गया एक ही परिवार के सभी लोग दवा लेने के लिए जा रहे थे ऋषिकेश
बिजनौर। बिजनौर (Bijnor) में अज्ञात वाहन के थ्री व्हीलर में टक्कर मारने से चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में मां और दो बच्चे शामिल हैं। ये सभी देर रात अमरोहा (Amroha) से दवा लेने के लिए ऋषिकेश (Rishikesh) जा रहे थे। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। एक ही परिवार के सभी लोग अमरोहा (Amroha) जिले के मंडी धनौरा (Mandi Dhanaura) के रहने वाले थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
देर रात लगभग 12.00 बजे अमरोहा जिले के मंडी धनौरा (Mandi Dhanaura) का रहने वाला रोहित अपनी पत्नी मीरा सैनी और बेटे प्रिंस बेटी शियांशी, बेटी प्रिया , साले विकास सैनी के साथ थ्री व्हीलर से उत्तराखंड के रिषिकेश एम्स से दवाई लेने के लिए जा रहा था। देर रात बिजनौर (Bijnor) जिले के नजीबाबाद मार्ग पर थाना कोतवाली देहात के सिकंदरपुर (Sikanderpur) में किसी अज्ञात वाहन ने थ्रीव्हीलर (Three Wheeler) को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन थ्री व्हीलर में घुस गया। जिसके बाद थ्री व्हीलर पलट गया और भीषण चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना पर अकबराबाद पुलिस (Akbarabad Police) चौकी के उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस को बुलाया। घटना में रोहित की पत्नी मीरा व उसके दो बच्चों प्रिंस और शियांशी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि रोहित उसकी एक बेटी प्रिया और साला विकास गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल बिजनौर (Bijnor) भेजा गया। जहां से रोहित, प्रिया और विकास को मेरठ रेफर कर दिया गया।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
उपचार के दौरान मेरठ (Meerut) में विकास की भी मौत हो गई। रोहित अपना पथरी का आपरेशन कराने के लिए ऋषिकेश (Rishikesh) अपने पूरे परिवार के साथ थ्री व्हीलर से जा रहे थे। जैसे ही वो कोतवाली देहात से थोड़ा आगे पहुंचे, तो अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस मामले जांच जुटी है। मृतकों के रिश्तेदार हरिश्चन्द्र ने बताया कि मेरे बहनोई परिवार के साथ ऋषिकेश (Rishikesh) पथरी का ऑपरेशन कराने जा रहे थे। देर रात 12 बजे के करीब कोतवाली देहात के पास में किसी अज्ञान वाहन ने उनके थ्री व्हीलर में टक्कर मार दी। घटना में मेरी बहन और एक भांजा, एक भांजी की मौत हो गई है।
वहीं घायल बहनोई और मेरे भाई को मेरठ (Meerut) रेफर किया गया है। मेरे भाई की हालत गंभीर थी। उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। मेरे बहनोई पथरी की वजह से काफी दिन से परेशान थे। कल रात ज्यादा दिक्कत होने पर दिखाने जा रहे थे। आज उनका ऑपरेशन होना था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां से गंभीर हालत देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जबकि शवों कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।