
जंगल में लगी भीषण आग जंगल में रह रहें चार हजार से अधिक लोगों को निकाला गया
मैड्रिड। स्पेन (Spain) के कैनरी द्वीप (Canary Islands) में जंगल में लगी भीषण आग भीषण आग के कारण चार हजार से अधिक लोगों को निकाला गया है। स्पेनिश मीडिया ने यह जानकारी दी। एल पेस अखबार की रिपोर्ट के अनुसार जंगल की आग ला पाल्मा द्वीप (La Palma Island) पर दो हजार तीन सौ लोगों की आबादी वाले पुंटागोर्डा नगर पालिका (Municipality of Puntagorda) में शुरू हुई। तिजाराफे नगर पालिका से भी लोगों को निकाला गया है।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अखबार ने बताया कि आग पहले से ही लगभग 9,800 एकड़ क्षेत्र में फैल चुकी है और उस पर काबू नहीं पाया जा सका है। समाचार पत्र ने कहा कि आग से बारह घर नष्ट हो गए। करीब 75 से अधिक निवासियों वाला ला पाल्मा द्वीप (La Palma Island) द्वीपसमूह में सबसे घने जंगलों में से एक है। द्वीप पर पिछली गंभीर जंगल की आग अगस्त 2020 में एल पासो नगर पालिका में लगी थी।