इजरायली सैनिकों की गोलीबारी में 6 फिलिस्तीनी मारे गए

रामल्ला । वेस्ट बैंक (west bank) के जेनिन शहर की सड़कों पर चरमपंथियों के साथ भीषण संघर्ष में इजरायली सैनिकों (Israeli Soldiers) की गोलीबारी में छह फिलस्तीनियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं। चिकित्सा एवं सुरक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय (Palestinian Ministry of Health) ने कहा कि बेथलहम के वेस्ट बैंक (west bank) शहर के पश्चिम में हुसैन गांव में इजरायली सैनिकों (Israeli Soldiers) की गोलीबारी में 20 वर्षीय जकारेया अल-जौल की मौत हो गई।

दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर के लिंक को क्लिक करे


फिलिस्तीन प्रत्यक्षदर्शियों (Palestinian eyewitnesses) और स्थानीय सूत्रों ने कहा कि गाँव में प्रदर्शनकारियों और इजरायली सैनिकों (Israeli Soldiers) के बीच हुई झड़पों के दौरान प्रदर्शनकारियों ने उन सैनिकों पर पथराव किया जिन्होंने 20 वर्षीय अल-ज़ौल को गाेली मारी थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के अनुसार उत्तरी पश्चिमी तट के जेनिन शहर में बुलडोजर और एक हेलीकॉप्टर द्वारा समर्थित एक इजरायली सेना बल (Israeli Armed Forces) ने सोमवार को पांच फिलिस्तीनियों (Palestinians) को मारा दिया और अन्य 91 घायल हो गए, जिनमें से 23 की हालत गंभीर है।
इजरायली सेना (Israeli Army) के प्रवक्ता ने एक प्रेस बयान में कहा कि जेनिन में ऑपरेशन के दौरान उसके सात सैनिक घायल हो गए और घायलों की स्थिति गंभीर नहीं है। हथियारबंद लोगों को देखे जाने के बाद हेलीकॉप्टरों से गोलियां चलाईं। ऐसी घटना 20 साल में अपनी तरह की पहली घटना थी।

#Shah Times

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here