6 भारतीय तीर्थयात्रियों सहित 7 की मौत, 19 जख्मी

काठमांडू। भारत के पड़ोसी देश नेपाल (Nepal) से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। इस हादसे में करीब सात लोगों की मौत हुई है, जिनमें ज्यादातर भारतीय तीर्थयात्रियों बताए जा रहे हैं। वहीं, कई जख्मी हुए हैं

पुलिस ने बताया कि दक्षिणी मैदानी इलाके के बारा जिले में 6 भारतीय तीर्थयात्रियों सहित सात की मौत हो गई। वही, 19 जख्मी हुए हैं।

नेपाल (Nepal) में बारा के जीतपुर सिमारा उपमहानगर-22 (Jitpur Simara Sub-Metropolitan-22) के चुरियामाई मंदिर के पास एक बस दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई। मारे गए सभी लोगों की पहचान हो गई है। बस तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही थी, जिनमें से ज्यादातर भारत से थे।

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

जिला पुलिस बारा के प्रवक्ता दधिराम न्यूपाने ने बताया कि सड़क दुर्घटना में तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बस के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है।बताया जाता है कि बस काठमांडू से जनकपुर जा रही थी। इसी दौरान वह सड़क से उतरकर करीब 15 मीटर नीचे गिर गई।

जिला पुलिस कार्यालय, मकवानपुर ने मृतक लोगों की पहचान लोहार पट्टी, महोत्तरी के 41 वर्षीय बिजय लाल पंडित और राजस्थान के बहादुर सिंह (67), मीरा देवी सिंह (65), सत्यवती सिंह (60), राजेंद्र चतुर्वेदी (70), श्रीकांत चतुर्वेदी (65) और बैजंती देवी (67) के रूप में है।

डीपीओ, मकवानपुर के पुलिस अधीक्षक सीताराम रिजाल के अनुसार, बस में कुल 26 यात्री सवार थे। दुर्घटना में घायल हुए 17 लोगों का हेटौडा अस्पताल और हेटौडा स्थित सांचो अस्पताल और चुरेहिल अस्पताल और चितवन के ओल्ड मेडिकल कॉलेज, भरतपुर में इलाज किया जा रहा है।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here