
BJP Uttarakhand State President
रिपोर्ट–एस.आलम अंसारी
देहरादून। चमोली हादसे को लेकर विपक्षी आरोपों का जवाब देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता लोगों की जान बचाने और तेजी से राहत अभियान चलाने की रही जिसको लेकर तत्परता और संवेदनशीलता से किया गया । इस दुखद घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जा रही है जिसमें 3 गिरफ्तारियां भी की गई हैं । उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रधानमंत्री ने भी संज्ञान लिया है लिहाजा किसी को बख्शा नहीं जाएगा । उन्होंने स्थानीय कांग्रेस नेताओं की भूमिका को लेकर सवाल खड़ा किया कि वे कौन लोग थे जिन्होंने प्लांट केयरटेकर की मौत पर वहां राजनैतिक बवाल किया और लाश को घटनास्थल से पंचनामा तक के लिए उठने नहीं दिया और इतनी बड़ी दर्दनाक घटना को न्यौता दिया।
शायद प्रशासनिक कार्यवाही को तब बंधक नही बनाया जाता और डेड बॉडी को खुले स्थान में लाने दिया जाता तो इतने लोगों को अपनी जान से हाथ नही धोना पड़ता । लिहाजा इस कठिन समय और संवेदनशील मुद्दे पर किसी को भी राजनीति नहीं करनी चाहिए । उन्होंने पीड़ित को अधिक मदद दिलाने को लेकर स्पष्ट किया कि घटना से जुड़ी भारत सरकार के संस्थानों से बात की जा रही है और उनके माध्यम से राहत राशि या किसी अन्य तरीके से पूरी मदद की जाएगी ।