
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वर्तमान प्रबंधकों के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी
दिल्ली । दिल्ली से शिरोमणि अकाली दल के दिल्ली अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना (Paramjit Singh Sarna) की ओर से शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) से विचार-विमर्श के बाद दिल्ली के लिए नए कार्य आदेश की घोषणा की गई। ताकि राष्ट्रीय राजधानी (Guru Harikrishna Public School) में पार्टी के ढांचे को स्मार्ट तरीके से समायोजित किया जा सके।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
इस मौके पर जहां सरना ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (Sikh Gurdwara Management committee) के वर्तमान प्रबंधकों के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा कि यह हमारा दुर्भाग्य है कि ऐसे लोगों ने हमारे प्रबंधन पर कब्जा कर लिया है जिन्होंने हमारे पूरे प्रबंधन को बर्बाद कर दिया है। स सरना ने गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब (Gurdwara Rakabganj Sahib) के संदर्भ में कहा कि इन्हीं लोगों ने हमारे गुरु घरों पर भी तले लगा रखा है।
स सरना ने गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल (Guru Harikrishna Public School) के चल रहे विवाद पर कहा कि प्रबंधन की खराब नीति के कारण स्कूलों की हालत ऐसी हो गयी है कि अब सरकार को होश में आने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि वह अपने कार्यकाल के दौरान विदेशों में हमारी नई पीढ़ी को गुरसिखी से जोड़ने के लिए गुरु हरिकृष्ण (Guru Harikrishna) जी के नाम पर स्कूल खोलना चाहते थे, लेकिन मौजूदा प्रबंधन को दिल्ली में भी स्कूल बंद करने पड़े। इस अवसर पर निम्नलिखित नवीन कार्यादेश की घोषणा की गई।