
यूसुफ अंसारी
नई दिल्ली। विपक्ष के गठबंधन ‘ इंडिया’ के नाम को लेकर तकरार लगातार बढ़ती जा रही है।18 जुलाई को बेंगलुरु (Bengaluru) में नामकरण के बाद से ही यह गठबंधन अपने नाम को लेकर बीजेपी के बड़े नेताओं के निशाने पर रहा है। मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इस पर जबरदस्त हमला बोलते हुए से देश विरोधी करार दिया। इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा प्रधानमंत्री चाहे जो कहें लेकिन सच्चाई यही है कि असली भारत विपक्षी दलों का ये गठबंधन ही है।
संसद सत्र के दौरान हर मंगलवार को होने वाली बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गठबंधन इंडिया का नाम लिए बगैर ही इसे देश विरोधी करार दिया। पीएम मोदी (PM Modi) ने इसकी तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी, इंडियन मुजाहिद्दीन और पाॅपुलर फ्रंट आफ इंडिया जैसे संगठनों से कर की। मोदी ने तंज करते हुए कहा कि अपने नाम में ‘इंडिया’ रखने भर से देश के लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता। मोदी ने कहा कि विपक्ष हताश और निराश है।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
उन्होंने बीजेपी के सांसदों को भरोसा दिलाया कि 2024 में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के बाद एक बार देश में फिर उनके नेतृत्व में सरकार बनेगी और देश तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ेगा। बीजेपी सांसदों की बैठक में पीएम का इस तरह विपक्षी गठबंधन पर हमला बोलना उनकी और पार्टी दोनों की बौखलाहट का परिचायक माना जा रहा है। विपक्षी गठबंधन इंडिया के नाम को लेकर बीजेपी के बड़े-बड़े नेता काफी तल्ख टिप्पणी कर रहे हैं। पीएम ने भी इसी सिलसिले को आगे बढ़ाया है।
राजनीति के जानकार मान रहे हैं कि विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम इंडिया रखे जाने से बीजेपी और पीएम मोदी (PM Modi) बुरी तरह बौखला गए हैं। उनके बयानों में यह बौखलाहट साफ झलक रही है। घर में विपक्ष को निशाना बनाने के लिए जिन संगठनों के नाम का इस्तेमाल किया और भी राजनीतिक विश्लेषकों को बेहद आपत्ति है। पीएम मोदी के इस हमले का कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने फौरन करारा जवाब दिया।
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्विटर पर लिखा प्रधानमंत्री जी आप हमें चाहे जिस नाम से बुला लें, लेकिन सच्चाई यह है कि हम ही असली भारत हैं। हम मणिपुर में हिंसा रोकने, महिलाओं और बच्चों के आंसू पोंछने और लोगों के बीच सद्भाव पैदा करने में पूरी मदद करेंगे। हम मणिपुर (Manipur) में भारत के विचार को फिर से जिंदा करेंगे। राहुल के साथ-साथ शिवसेना के प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी पीएम मोदी (PM Modi) को उनके बयान के लिए आईना दिखाया है। पीएम मोदी (PM Modi) को राहुल (Rahul) के इस जवाब से जाहिर हो गया है कि वह भारत को जोड़ने के अपने एजेंडे से पीछे नहीं हटे हैं। राहुल ने नारा दिया था कि वो नफरत के बाजार में प्यार की दुकान खुले निकले हैं।
राहुल का जवाब उसी नारे को परिलक्षित करता है। भारत यात्रा के बाद राहुल की छवि में जमीन आसमान का फर्क आया है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भारत में यात्रा जो उत्तर प्रदेश (UP) में शुरू कर रहे हैं। बीजेपी की बौखलाहट इसको लेकर भी है। राहुल ने पीएम मोदी (PM Modi) को करारा जवाब देकर यह साबित कर दिया है कि वह अपने सकारात्मक एजेंडे से पीछे नहीं हटे हैं।