
Ganesh Joshi State Cabinet Minister of Government of Uttarakhand
रिपोर्ट: एस.आलम अंसारी
देहरादून। सूबे के ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। समीक्षा के दौरान विभागीय मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों से विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
जोशी ने ग्राम्य विकास विभाग के अंतर्गत संचालित केन्द्र पोषित योजनाओं (महात्मा गॉधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना- एन.आर.एल.एम.ए प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना आदि अन्य योजनाएं), राज्य पोषित योजनाओं (मेरा गांव मेरी सड़क, मुख्यमंत्री सीमान्त क्षेत्र विकास योजना तथा बाह्य सहायतित योजना (एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना) के बारे में अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
ग्राम्य विकास मंत्री जोशी ने कहा कि प्रदेश भर में भारी बारिश होने के कारण पी०एम०जी०एस०वाई० के अंतर्गत आने वाली कई सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं, जिनमें प्रदेश भर में 140 सड़कें बंद हैं। गढ़वाल मण्डल में 109 तथा कुमांऊ मण्डल में 31 सड़कें बन्द हैं, जिनको खोलने का कार्य शीघ्र अतिशीघ्र किया जायेगा। जोशी ने मुख्यालय स्तर पर आपदा कंट्रोल रूम में हर दिन की रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए। ग्राम्य विकास मंत्री ने पीएमजीएसवाई की सड़को के अवशेष निर्माण कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। मंत्री जोशी ने पीएमजीएसवाई के अंतर्गत सभी सड़कों के कार्यों को तय समय सीमा के भीतर करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों की शीघ्र मार्ग खोलने के निर्देश भी दिए। जोशी ने कहा कि समूह की बहनें अच्छा काम कर रहे है। उनके प्रोत्साहन के लिए तथा और बेहतर किस प्रकार से की जा सके इस पर पर विचार किया जाए। इस अवसर पर सचिव राधिका झा, अपर सचिव आनंद स्वरूप, अपर सचिव निकिता खंडेलवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।







