
पावर ग्रिड के कमजोर तिमाही परिणाम से उसके शेयरों में आई गिरावट के दबाव में आज सेन्सेक्स और निफ़्टी गिर गए
मुंबई। विश्व बाज़ार (World Market) के नकारात्मक रुझान और स्थानीय स्तर पर पावर ग्रिड (power grid) के कमजोर तिमाही परिणाम (Quarterly results) से उसके शेयरों में पांच प्रतिशत की आई गिरावट के दबाव में आज सेन्सेक्स (Sensex) और निफ़्टी (Nifty) गिर गए। बीएसई का संवेदी सूचकांक सेन्सेक्स 68.36 अंक गिरकर 66,459.31 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी 20.25 अंक फिसलकर 19,733.55 अंक रह गया। इसी तरह बीएसई (BSE) का मिडकैप 0.23 प्रतिशत उतरकर 30,349.34 अंक जबकि स्मॉलकैप 0.50 प्रतिशत की तेज़ी लेकर 35,177.85 अंक पर पहुंच गया।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
इस दौरान बीएसई (BSE) में कुल 3728 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2068 में लिवाली जबकि 1492 में बिकवाली हुई वहीं 168 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ़्टी (Nifty) की 23 कम्पनियाँ हरे जबकि 26 में बिकवाली हुई वहीं दो के भाव स्थिर रहे। पावर ग्रिड का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मुनाफ़ा 5.9 प्रतिशत गिर गया, जिससे आज उसके शेयर 5.36 प्रतिशत लुढ़क गए। इसके साथ ही रिलायंस, मारुति और एसबीआई समेत 15 दिग्गज कम्पनियों में भी जमकर बिकवाली हुई और शेयर बाज़ार दबाव में आ गया।
बीएसई के 13 समूहों में बिकवाली हुई। इस दौरान सीडी 0.10, एफएमसीजी 0.21, वित्तीय सेवाएं 0.02, हेल्थकेयर 0.33, इंडस्ट्रियल 0.29, यूटिलिटीज 0.06, ऑटो 0.25, बैंकिंग 0.20, कैपिटल गुड 0.40, तेल एवं गैस 0.17, पावर 0.32 और रियलटी समूह के शेयर 1.78 प्रतिशत गिर गए। विदेशी बाज़ारों में गिरावट का रुख़ रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ टी एस ई 0.58, जर्मनी का डैक्स 0.95, हांकांग का हैंगसेंग 0.34 और चीन का शंघाई कंपोज़िट 0.01 प्रतिशत उतर गया जबकि जापान के निक्केई में 0.92 प्रतिशत की तेज़ी रही।







