
शाह टाइम्स संवाददाता से कुछ क्षणों के लिए रूबरू हुए कुंवर आकाश सिंह ने कहा कि सेवा संस्कार ईमानदारी समरसता भाईचारा मुझे मेरे परिवार से विरासत में मिले हैं जिसे तराशने का काम
बिलारी। आईपीएस अधिकारी कुंवर आकाश सिंह (IPS officer Kunwar Akash Singh) पीड़ितों को इंसाफ देने का जज्बा लेकर पुलिस सेवा में आए हैं। उन्हें प्रशिक्षण के दौरान कोतवाली बिलारी (Kotwali Bilari) में प्रभारी निरीक्षक का दायित्व सौंपा गया है जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं। सवेरे निर्धारित समय पर कार्यालय में आकर परिसर में दिखाई देने वाले फरियादियों को अपने पास बुलाते हैं उनकी समस्या सुनकर उनके परिवार और व्यवसाय संबंधी जानकारी करते हुए यथाशीघ्र समाधान कराने का प्रयास करते हैं। यदि फरियादियों के गांव जाना पड़े तो संबंधित उप निरीक्षक और बीट स्टाफ को भेजकर सही बात की जानकारी कराते हैं। विभाग के मुखिया होने के नाते संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों का हालचाल जानते हैं।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
शाह टाइम्स ShahTimes संवाददाता से कुछ क्षणों के लिए रूबरू हुए कुंवर आकाश सिंह ( Kunwar Akash Singh) ने कहा कि सेवा संस्कार ईमानदारी समरसता भाईचारा मुझे मेरे परिवार से विरासत में मिले हैं जिसे तराशने का काम किया है मेरे सभी आदरणीय गुरुजनों ने चाहे वे विद्यालय के गुरुजन हों या व्यवहारिक ज्ञान सिखाने वाले अथवा प्रशिक्षण देने वाले। उनकी कार्यशैली से क्षेत्र की जनता खुश है क्योंकि फरियादी को किसी का सहारा लेने की जरूरत नहीं पड़ती और वह बेझिझक सीधे अपनी परेशानी आपको बताता है। स्टॉफ भी इनसे सामंजस बनाकर काम कर रहा है स्टाफ का कहना है कि जल्दी ही साहब को जिले की कुर्सी संभालनी है यह हमारा सौभाग्य है हमें इनके साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। आम जनता भी इनकी कार्य शैली से संतुष्ट नजर आ रही है।
मुजफ्फरनगर में 26 अवैध कॉलोनियों पर एमडीए की निगाहें टेढ़ी
प्रतिदिन शाम को नगर भ्रमण करना इनकी दिनचर्या में शामिल है इसके अलावा मोहर्रम (Muharram) और श्रावण मास (shravan month) जैसे बड़े आयोजन शांतिपूर्वक संपन्न कराने में भी आपने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।…..
~ वारिस पाशा
मुजफ्फरनगर DM कार्यालय परिसर में फूट-फूटकर रोई पीड़िता,पति करता है मारपीट
‘IMPAR’ ने की हरियाणा में शांति-सुलह की अपील






