
Report by Nadeem Siddiqui
11 अगस्त को कलेक्टर के दफ्तर पर दौड़ेंगे किसानों के ट्रैक्टर
यूपी में जो भी दो या इससे ज्यादा ग्रुप हैं, वो एक साथ एक ही मंच पर आकर प्रदर्शन करेंगे: राकेश टिकैत
मुजफ्फरनगर।
किसानों की समस्याओं और अन्य मुद्दों को लेकर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर ट्रैक्टर मार्च (Tractor march) का ऐलान करने वाली भारतीय किसान यूनियन (BKU) के शीर्ष नेतृत्व ने अब अपने कदम पीछे खींचते हुए इस आंदोलन की रूपरेखा को बदल कर नया कार्यक्रम तय कर दिया है। भाकियू ने 15 अगस्त के कार्यक्रम को स्थगित करते हुए अब किसानों की समस्याओं व बिजली विभाग (Electricity department) की हठधर्मिता के खिलाफ प्रदेश व्यापी आंदोलन (Region wide movement) करने का ऐलान किया है। आगामी शुक्रवार यानी 11 अगस्त को किसानों से अपने अपने जिलों में डीएम दफ्तर का घेराव करते हुए खाना-पीना लेकर गांवों से जिला मुख्यालय (District Headquarters) की ओर ट्रैक्टर मार्च (Tractor March) पर निकलने का आह्वान किया गया है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
राकेश टिकैत ने दी नसीहत : नफरत की दीवार गिरा कर हकों के लिए सरकार से लड़ना होगा
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत (Chaudhary Rakesh Tikait) ने अपने संदेश में संगठन को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि यूपी में जिन भी जिलों में दो या इससे ज्यादा ग्रुप हैं, वो आपस में सामंजस्य बैठाकर एक साथ एक ही मंच पर आकर प्रदर्शन करेंगे । 11 अगस्त को जिलों में अलग अलग प्रदर्शन नहीं होने चाहिए। क्योंकि 15 अगस्त को ब्लाॅक मुख्यालय पर होने वाला ट्रैक्टर मार्च आंदोलन (Tractor March Andolan) अब नहीं होगा, सभी सीधा जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन के लिए एकत्र होंगे।
उन्होंने कहा कि खासतौर से मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar), बुलन्दशहर (Bulandshahr), शामली (Shamli) और मुरादाबाद (Moradabad) जनपदों में किसान एक साथ एकजुट होकर इस आंदोलन को सफल बनाएंगे हम सभी जनपदों में जल्द ही कमेटियों का गठन करने जा रहे हैं। यह समय लड़ने का नहीं, बल्कि करने का है।
मुजफ्फरनगर में 26 अवैध कॉलोनियों पर एमडीए की निगाहें टेढ़ी
‘IMPAR’ ने की हरियाणा में शांति-सुलह की अपील
मुजफ्फरनगर DM कार्यालय परिसर में फूट-फूटकर रोई पीड़िता,पति करता है मारपीट
अमन का पैगाम लेकर सड़क पर उतरा जमीयत डेलीगेशन