
Report by: Nadeem Siddiqui
समाज की ओर से सम्मानित किए गए हरेंद्र मलिक व गौरव जैन
आचार्य पुष्पदन्त सागर के दर्शन पाकर धन्य हुआ : हरेंद्र मलिक
मुजफ्फरनगर। प्रेमपुरी स्थित जैन औषधालय (Jain Dispensary) में आचार्य श्री 108 पुष्पदन्त सागर (Pushpadanta Sagar) जी महाराज चातुर्मास हेतु विराजमान हैं व प्रतिदिन सुबह व शाम श्रावकगण आचार्य श्री का प्रवचन सुनकर धर्म लाभ लेते हैं । क्षेत्रवासी,सामाजिक व राजनैतिक गणमान्य लोग भी आशीर्वाद प्राप्त करने की इच्छा से भक्ति भाव के साथ प्रवचन में पहुँचतें रहे है।
रविवार को पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक (Harendra Malik) व पूर्व विधानपरिषद प्रत्याशी व सपा नेता गौरव जैन (Gaurav Jain) भी आचार्य श्री के दर्शन व धर्म लाभ हेतु जैन अतिथि भवन पहुँचें जहां समाज के गणमान्य लोगो द्वारा पटका,पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि त्याग व तपस्या की प्रतिमूर्ति आचार्य श्री पुष्पदन्त सागर (Pushpadanta Sagar) के दर्शन पाकर वह खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी (Mahavir Swami) द्वारा दिखाया गया रास्ता ही कल्याण का मार्ग है।
इससे पूर्व जैन औषधालय (Jain Dispensary) पहुंचने पर सुनील जैन टीकरी, प्रवीण जैन, सुनील जैन टीकरी , पुनीत जैन, रोहित जैन, नितिन जैन मोंटू , विकास जैन रोबी , आशीष जैन, प्रदीप जैन आदि द्वारा स्वागत व सम्मान किया गया ।
यह भी पढ़े
मुजफ्फरनगर: बर्बाद फसल देखकर किसान ने नहर में कूदकर की खुदकुशी