मुजफ्फरनगर: बर्बाद फसल देखकर किसान ने नहर में कूदकर की खुदकुशी

Report by: Nadeem Siddiqui

किसानों ने ग्रामीणों के साथ शव रखकर लगाया जाम

मुजफ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र के गांव कसौली निवासी उपेंदर पुत्र ओमवीर सिंह ने हिंडन नदी (Hindon River) के उफान के बाद बाढ़ की चपेट में आई 20 बीघा गन्ने की फसल की बर्बादी से आहत होकर नहर में कूदकर खुदकुशी (Suicide) कर ली। जैसे ही किसान के खुदकुशी करने की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो मौके पर पहुंचे किसान संगठनों (Farmer organizations) से जुड़े नेताओं ने राजस्व विभाग (revenue Department) की टीम पर समय से सर्वे नहीं कराने का आरोप लगाते हुए किसान की मौत के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया।

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

ग्रामीणों ने भाकियू अराजनीतिक (BKU Arajnaitik) के ब्लॉक अध्यक्ष कुशलवीर (Kushalveer) के नेतृत्व में शव को नहर की पुलिया पर रखकर जाम लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों की मांग थी कि मृतक परिवार को 25 लाख रुपए का मुआवजा और सरकारी नौकरी दिलाई जाए। कुशल वीर सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक पीड़ित परिवार को मुआवजा और सरकारी नौकरी नहीं दी जाएगी तब तक ग्राम नियामू में धरना जारी रखेगी।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here