
जीनत अमान ने फिल्म ‘शालीमार’ में धर्मेंद्र के साथ स्क्रीन शेयर किया था जीनत अमान ने तस्वीरों को शेयर करते हुए यादों को ताजा किया
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जीनत अमान (zeenat aman) फिल्म शालीमार (Shalimar) के लिए अपने फेवरेट को-स्टार धर्मेन्द्र (Dharmendra) को इंग्लिश सिखाती थी। जीनत अमान (zeenat aman) ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर धर्मेंद्र (Dharmendra) के साथ थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए एक पुराना किस्सा याद किया है। जीनत अमान ने फिल्म ‘शालीमार’ (Shalimar) में धर्मेंद्र (Dharmendra) के साथ स्क्रीन शेयर किया था। जीनत अमान (zeenat aman) ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए फिल्म ‘शालीमार’ (Shalimar) की यादों को ताजा किया है।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, कुछ पर्सनल ओपिनियन, दो पुरानी तस्वीरें और एक किस्सा। मुझे कई अभिनेताओं के साथ को-स्टार बनने का सौभाग्य मिला, जिनमें मेरे फेवरेट धर्म जी थे। वह बेहद हैंडसम थे, लेकिन इससे भी जरूरी बात यह है कि वह जमीन से जुड़े एक जेंटलमैन थे। वह कोई दिखावा नहीं करते थे, जिसकी वजह से मुझे सेट पर सबसे ज्यादा कंफर्टेबल महसूस होता था।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
जीनत अमान (zeenat aman) ने लिखा, धर्म जी के साथ मैंने कई फिल्मों में काम किया, जिसमें से एक इंटरनेशनल फिल्म ‘शालीमार’ (Shalimar) भी है। यदि आपको याद हो, तो मैंने पहले बताया था कि इस फिल्म को अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में शूट किया गया था। खैर, धर्म जी को इंग्लिश में मदद चाहिए थी और मुझे हिंदी में। इसलिए हर रोज शूट के बाद हम एक-दूसरे के ट्यूटर्स बनकर घंटों लाइन पढ़ने में मदद करते थे।
दूसरी तस्वीर फिल्म जागीर की है जिस के लिए कैप्शन में लिखा मैंने इसे इसलिए चुना क्योंकि इस नंबर में हमारा लुक बहुत आकर्षक था। मैंने चमचमाता चांदी का जंपसूट पहन रखा था और धर्म जी ने उससे मेल खाता हुआ काले चमड़े का जंपसूट पहन रखा था! गाने का नाम ‘नया-नया होता है पुराना-पुराना’ है।