
पंजाब में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच कोई गठबंधन नहीं होने जा रहा है
चंडीगढ़। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को चुनौती देने के लिए हाल ही में बनाए गए विपक्षी दलों के भारतीय राष्ट्रीय विकासशील समावेशी गठबंधन (INDIA) को लगा जोर का झटका लगा आ गई दरार ।
पंजाब (Punjab) में नेता अपोजिशन कांग्रेस (Congress) के प्रताप सिंह बाजवा (Pratap Singh Bajwa) ने यह कहकर आम आदमी पार्टी (AAP) को झटका दिया है कि कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में पंजाब (Punjab) की सभी 13 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। इससे साफ हो गया है कि पंजाब (Punjab) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के मद्देनजर राज्य में आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) के बीच कोई गठबंधन नहीं होने जा रहा है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अगर ऐसा हुआ तो इस फैसले का असर दिल्ली पर भी दिखाई दे सकता है, जहां पर कुल सात सीटें हैं। ऐसे में यहां पर AAP-कांग्रेस (Congress) के बीच समझौता होना मुश्किल है। जाग जाहिर है दिल्ली आम आदमी पार्टी (AAP) ज्यादा मजबूत है, ऐसे में यहां पर समझौते लिए दिक्कत आना तय है।
उधर, पंजाब (Punjab) कांग्रेस (Congress) के नेता प्रताप सिंह बाजवा (Pratap Singh Bajwa) के इस बयान के वक्त को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि हाल ही में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कांग्रेस लीडर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) दिल्ली सर्विस बिल के खिलाफ राज्यसभा (Rajya Sabha) में वोट करने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया था, लेकिन पंजाब (Punjab) में अलग-अलग चुनाव लड़ने के ऐलान से INDIA को भी बड़ा झटका लगा है।