
Muzaffarnagar Shah Times
मुजफ्फरनगर पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कहा कि मंसूरपुर के थाना प्रभारी को घटना की गहन जांच करने और आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है
मुजफ्फरनगर । जनपद मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक स्कूल का शर्मनाक वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ़ नजर आ रहा है कि स्कूल चलाने वाली एक महिला शिक्षक क्लास के दूसरे बच्चों से एक आठ वर्षीय छात्र को पिटवा रही है। आंखों में आंसू लिए बच्चा जोर-जोर से रो रहा है। महिला शिक्षक धार्मिक आधार पर गलत बात भी बोलती हुई नजर आ रही है। जानकारी के अनुसार उक्त वीडियो मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव खुब्बापुर का है। यहां तृप्ता त्यागी नाम की महिला शिक्षक स्कूल चलाती है, जो वीडियो सामने आया है उसमें दिखाई दे रहा है कि तृप्ता त्यागी कुर्सी पर बैठी है। पास ही जमीन पर दर्जनों छात्रा-छात्राएं बैठे हैं। तृप्ता त्यागी बारी-बारी से जमीन पर बैठे छात्रों को बुलाती है और अपने पास खड़े छात्र के गाल पर उनसे चांटा मारने को कहती है। दूसरे छात्रा लाइन से आ रहे हैं और खडे़ छात्रा के गाल पर जोर से चांटे लगा रह
हैं।
वीडियो के जवाब में, मुजफ्फरनगर पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से घोषणा की गई कि मंसूरपुर के थाना प्रभारी को घटना की गहन जांच करने और आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। सीओ डा रविशंकर का कहना है कि छात्रा को अन्य छात्रों द्वारा पिटवाने का वीडियो सामने आया है। इसके साथ ही महिला शिक्षक द्वारा धर्मिक टिप्पणी किए जाने की बात भी सामने आई है। उन्होंने कहा कि मंसूरपुर थाना प्रभारी को जांच करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
इस वायरल वीडियो को एमआईएम चीफ़ असदुद्दीन ओवैसी ने भी ट्वीट किया है।
बीएसए शुभम शुक्ला ने भी स्कूल प्रबंधन व शिक्षक के ख़िलाफ़ कार्रवाई किए जाने की बात कही है। पीड़ित छात्रा के पिता ने कोई तहरीर अभी तक नहीं दी है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (ट्वीट) करते हुए कहा, “मासूम बच्चों के मन में भेदभाव का जहर घोलना और स्कूल जैसे पवित्र स्थान को नफरत का बाजार बनाना-एक शिक्षक देश के लिए इससे बुरा कुछ नहीं कर सकता. यह BJP का फैलाया वही केरोसिन है, जिसने भारत के कोने-कोने में आग लगा रखी है.” उन्होंने आगे कहा कि बच्चे भारत का भविष्य हैं. उनको नफरत नहीं, हम सबको मिल कर मोहब्बत सिखानी है.