G20 Summit: पहले दिन भारत ने रचा इतिहास, नई दिल्ली घोषणा पत्र पर सहमति

Written By: Nasir Rana

नई दिल्ली। पहले दिन जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में शनिवार को ‘नई दिल्ली घोषणा पत्र’ (‘New Delhi Manifesto’) पर सदस्य देशों के बीच सहमति बन गई है। इस सहमति को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने जी-20 (G20) देशों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली घोषणा पत्र को अपनाने के साथ ही इतिहास रचा गया।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में नेताओं से कहा था कि मित्रों, हमें अभी-अभी अच्छी खबर मिली है कि हमारी टीम की कड़ी मेहनत और आपके सहयोग के कारण नई दिल्ली घोषणा पत्र पर आम सहमति बनी है।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, “नई दिल्ली लीडर्स डिक्लरेशन की मंजूरी के साथ ही इतिहास रचा गया है. सर्वसम्मति और मनोभाव के साथ हम एकजुट हो कर बेहतर, अधिक समृद्ध और समन्वय भविष्य के लिए सहयोग के साथ काम करने का संकल्प लेते हैं जी20 (G20) के सभी साथी सदस्यों को उनके समर्थन और सहयोग के लिए मेरा आभार।”

नई दिल्ली घोषणा पत्र में किन चीज़ों का ज़िक्र है इस पर जी20 (G20) के भारतीय शेरपा अमिताभ कांत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा किया. उन्होंने बताया कि नई दिल्ली घोषणा पत्र किन चीज़ों पर केंद्रित है।

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

*मजबूत, दीर्घकालीक, संतुलित और समावेशी विकास
*सतत विकास लक्ष्यों पर आगे बढ़ने में तेज़ी
*दीर्घकालीक भविष्य के लिए हरित विकास समझौता
21वीं सदी के लिए बहुपक्षीय संस्थाएं
*बहुपक्षवाद को पुर्नजीवित करना
घोषणा पत्र में यूक्रेन पर क्या कहा गया?

नई दिल्ली जी20 (G20) नेताओं के शिखर सम्मेलन की घोषणा में यूक्रेन में चल रहे युद्ध के बारे में बाली में हुई चर्चा को दोहराया गया है।

नई दिल्ली घोषणा पत्र में कहा गया, “यूक्रेन में युद्ध के संबंध में बाली में हुई चर्चा को दोहराते हुए हमने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और संयुक्त राष्ट्र महासभा प्रस्तावों पर अपने राष्ट्रीय रुख को दोहराया और इस बात पर ज़ोर दिया कि सभी देशों को संयुक्त राष्ट्र चार्टर के उद्देश्यों और सिद्धांतों के अनुरूप कार्य करना चाहिए।”

गौरतलब है कि जी-20 शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden), ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा (Lula da Silva) सहित अन्य नेतागण मौजूद रहे।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here