सरेआम गुंडे की छेड़छाड़ से तंग आकर लड़की ने की खुदकुशी

एक 20 वर्षीय युवती ने दबंग आरोपी की छेड़छाड़ से तंग आकर घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली

रायबरेली। उत्तर प्रदेश (UP) के रायबरेली (Rae Bareli) के ऊंचाहार (Unchahar) इलाके में सरेआम गुंडे की छेड़छाड़ और मारपीट से तंग आकर एक लड़की ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि ऊंचाहार (Unchahar) के कोडरा बहादुरपुर (Kodra Bahadurpur) इलाके में एक 20 वर्षीय युवती ने दबंग आरोपी शुभम यादव की छेड़छाड़ से तंग आकर घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।

सोमवार सुबह करीब 10 बजे मृतका के आक्रोशित परिजनों ने उसका शव सड़क पर रख कर रोड जाम कर दिया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (Additional SP) के अनुसार मृतका के परिजनों के प्रदर्शन के पहले ही आरोपी की गिरफ्तारी की जा चुकी थी और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

मृतका को जाननेवालों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शुभम यादव (Shubham Yadav), मृतका के पड़ोस में ही रहता था। आरोपी अक्सर मृतका से छेड़छाड़ करता था, लेकिन मृतका उससे बच कर निकल जाती थी। कल आरोपी ने मृतका के खेत से आते समय अकेले देख कर उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। जिसका मृतका ने विरोध किया इससे गुस्से में आकर आरोपी शुभम यादव ने गाली गलौज करते हुए चप्पलों से उसकी मारपीट शुरू कर दी। जिससे बच कर मृतका किसी तरह से वहां से निकल आई। इस घटना से क्षुब्ध होकर मृतका ने घर लौट कर दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने मृतका का शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here