
नोएडा (संजय त्यागी)। नोएडा के सेक्टर 119 स्थित आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी (Amrapali Platinum Society) में F टावर की 17वीं मंजिल से गिरकर एक महिला की मौत हो गई। लोगों को इसका पता तब चला जो वो सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले। पड़ोसियों ने परिवार को इसकी जानकारी दी।
महिला कैसे गिरी..पुलिस हर एंगल से इसकी जांच कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के रहने वाले राजीव रंजन पत्नी रीना के साथ आम्रपाली प्लेटिनम सोसाइटी (Amrapali Platinum Society) में रह रहे थे। 41 वर्षीय रीना लंबे समय से बीमार थीं और उनका इलाज चल रहा था।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
हादसे वाले दिन रीना की देवरानी, उसका भाई, बेटे-बेटी और राजीव रंजन घर में थे। सुबह के समय रीना नीचे मृत अवस्था में मिलीं । पुलिस का कहना है कि इस मामले में मृतका के परिवार के लोगों ने शिकायत नहीं दी है। शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।