
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हादसे पर दुख व्यक्त करते हुये पीड़ित परिवार के परिजनो के प्रति संवेदना व्यक्त की
लखनऊ । उत्तर प्रदेश (UP) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के आलमबाग (Alambagh) क्षेत्र में शनिवार को एक जर्जर मकान की छत गिरने से तीन बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गयी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) हादसे पर दुख व्यक्त करते हुये पीड़ित परिवार के परिजनो के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आनंद नगर (Anand Nagar) इलाके में रेलवे कॉलोनी (Railway Colony) में तड़के चार से पांच बजे के बीच एक जर्जर घर की छत भरभरा कर गिर गयी। इस हादसे में सतीश चंद्र (40), उनकी पत्नी सरोजिनी देवी (35), बेटे हर्षित (13), अंश (5) और बेटी हर्षिता (10) मलबे में दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव अभियान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि घायलों को मलबे से बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि यह घर एक सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी का था और उनकी मृत्यु के बाद उनका परिवार वहां रह रहा था।रेलवे अधिकारियों के अनुसार, घर को परित्यक्त घोषित कर दिया गया था और इसे खाली करने का नोटिस दिया गया था।