
महिलाओं की आबादी को ध्यान में रखते हुए लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को प्रस्तावित के बजाय 50% आरक्षण मिले
लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने आज लखनऊ (Lucknow) में प्रेस कांफ्रेंस कर नए संसद भवन (New parliament building) में महिला आरक्षण विधेयक (Women’s Reservation Bill) पेश किये जाने की खबर पर कहा कि बहुजन समाज पार्टी के साथ-साथ ज्यादातर पार्टियां महिला आरक्षण बिल (Women’s Reservation Bill) के पक्ष में अपना वोट देंगी।
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने कहा कि हमें उम्मीद है कि चर्चा के बाद इस बार यह बिल पास हो जाएगा क्योंकि यह काफी वक्त से लंबित था।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने पहले संसद में अपनी पार्टी की ओर से कहा था कि महिलाओं की आबादी को ध्यान में रखते हुए लोकसभा (Loksabha) और राज्य विधानसभाओं (state legislatures) में महिलाओं को प्रस्तावित 33% के बजाय 50% आरक्षण मिले।
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने यह भी कहा कि मुझे उम्मीद है कि सरकार इस बारे में सोचेगी। साथ ही महिला आरक्षण में ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग की महिलाओं के लिए अलग कोटा सुनिश्चित किया जाना चाहिए।