
हापुड़। (संजय त्यागी)। देर रात थाना धौलाना (Dhaulana ) क्षेत्र के अंतर्गत मसूरी-गुलावठी रोड़ (Mussoorie-Gulavthi Road) खिचरा जुबैदा फार्म हाउस के सामने तेज रफ्तार कैंटर गाड़ी अनियंत्रित होकर ढाबे में घुस गई। जिससे ढाबे में खाना खा रहे चार लोगो की दबकर दर्दनाक मौत हो गई। धौलाना थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र कुमार बिष्ट (Devendra Kumar Bista) ने जानकारी देते हुए बताया कि देहरा की तरफ से आ रही एक कैंटर गाड़ी अनियंत्रित होकर ढाबे में घुसी और ढाबे में बैठे खाना खा रहे लोगो पर चढ़ गई।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
जिससे चार लोगो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिनमें दो लोगो की अभी तक शिनाख्त हो पाई है। पुलिस के मुताबिक अरुण कुमार पुत्र श्यामवीर 28 वर्ष निवासी ग्राम गांगपूरा (Gangpura) थाना जैथरा (jaithara) जिला एटा और जितेंन्द्र पुत्र कृष्ण देव उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम कुंवरपुर (Kunwarpur) थाना सहावर जनपद कासगंज (Kasganj) तथा दो अज्ञात और तीन युवक शिवकुमार पुत्र मानपाल सिंह चौहान निवासी ग्राम अगराना जरारा थाना सिकंदराराव (sikandrarao) जिला कासगंज और सुधीर पुत्र नामालूम निवासी खनोदा जनपद बुलन्दशहर और सचिन पुत्र शैलेंदर सिंह निवासी सलावत नगर थाना सिकन्दरपुर जिला कासगंज ढाबे में बैठे खाना खा रहे थे।
इस दौरान अनियंत्रित कैंटर गाड़ी ढाबे में घुसकर खाना खा रहे लोगों पर चढ़ गई। जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको नाजुक हालत में नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे का शिकार हुए चारों मृतकों के शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंच कर हापुड़ पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने घटना स्थल का निरक्षण किया तथा अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल, पिलखुवा क्षेत्राधिकारी वरुण कुमार मिश्रा ने भी घटना स्थल का निरक्षण कर पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कैंटर गाड़ी को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।