
हांगझोउ । सविता पूनिया की अगुवाई वाली भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women’s hockey team) ने बुधवार को संगीता कुमारी (Sangeeta Kumari) की हैट्रिक और साथी खिलाड़ियो के शानदार खेल की बदौलत सिंगापुर (Singapore) को 13-0 से हरा दिया है।
चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों (9th Asian Games) में पूल ए में भारत बनाम सिंगापुर (India vs Singapore) महिला हॉकी (women’s hockey) मुकाबले में संगीता ने 23वे, 53वें, 47वें मिनट में तीन गोल किये जबकि नवनीत कौर ने 14वें मिनट में लगातार दो गोल दागे।
भारतीय टीम (Indian team) ने पहले क्वार्टर में ही बैक-टू-बैक पांच गोल कर सिंगापुर (Singapore) की टीम को दबाव में ला दिया। खेल के पहले 15 मिनट में भारतीय खिलाड़ी नवनीत कौर ने लगातार दो गोल किए, जिसके बाद भारत (India) की बढ़त 5-0 होगी।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
नवनीत कौर (Navneet Kaur) के अलावा खेल के पहले क्वार्टर में उदिता (Udita), सुशीला चानू (Sushila Chanu) और दीपिका (Deepika) ने भी 1-1 गोल अपने नाम किए।
दूसरे क्वार्टर भी भारतीय टीम (Indian team) ने तीन और गोल कर मैच में बड़ी बढ़त हासिल कर ली। इस दौरान भारत की ओर से दीप ग्रेस एक्का और नेहा ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया तो वहीं संगीता कुमारी ने फील्ड गोल किया। इस तरह पहले हाफ की समाप्ति पर भारतीय महिला टीम ने 8-0 से अपनी बढ़त बरकरार रखी।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
दूसरे हाफ में भी सविता पूनिया एंड कंपनी बेहतरीन फॉर्म में नज़र आई और तीसरे क्वार्टर में एक और गोल किया। इस बार सलीमा टेटे ने मुकाबले के 35वें मिनट में बेहतरीन फील्ड गोल किया। इस बीच मुकाबले के 47वें मिनट में भारत की संगीता कुमारी ने एक पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर भारत की बढ़त को दहाई आंकड़े तक पहुंचा दिया।
भारत की मोनिका ने 52वें मिनट में तो 53वें मिनट में संगीता कुमारी (Sangeeta Kumari) ने विपक्षी गोलकीपर को चकमा देते हुए बेहतरीन गोल किया। इस गोल के साथ भारतीय महिला टीम (Indian team) ने मैच के आख़िर तक 13-0 से अपनी बढ़त बरकरार रखी।
भारत का अब अगला मुकाबला 29 सितंबर को मलेशिया से होगा।






