
दिल्ली पुलिस ने जब्त किए मोबाइल-लैपटॉप
पत्रकार अभिसार शर्मा ने कार्रवाई की जानकारी खुद ट्वीट कर दी
नोएडा। दिल्ली पुलिस ने आज मंगलवार को न्यूजक्लिक (News click) वेबसाइट के कई ऑफिस पर रेड की है।
दिल्ली पुलिस के सूत्रों बताया कि पुलिस ने कथित तौर पर वेबसाइट से जुड़ी 30 से ज्यादा ठिकानों पर रेड की है। पुलिस ने कहा- न्यूज क्लिक से जुड़े अलग-अलग ठिकानों पर रेड की जा रही हैं।
काबिले जिक्र है पार्लियामेंट के मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने न्यूजक्लिक (News click) को मिलने वाली चीनी फंडिंग का मुद्दा उठाया था। इसीदिन राहुल गांधी (Rahul gandhi) संसद सदस्यता बहाल होने पर 137 दिन बाद पार्लियामेंट पहुंचे थे।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
लोकसभा (Loksabha) में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने कहा था कि देश में पड़ोसी देश के पैसे से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ माहौल बनाया गया। न्यूज वेबसाइट में पड़ोसी देश से पैसा आया।
दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने न्यूजक्लिक (News click) के एडिटर इन चीफ प्रबीर पुरकायस्थ (Prabir Purkayastha) को नोटिस दिया था। यह नोटिस दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंसेस विंग (EOW) की याचिका पर दिया गया था। पुलिस ने याचिका में कोर्ट के अंतरिम आदेश को वापस लेने की अपील की थी, जिसमें न्यूज साइट के खिलाफ सख्त एक्शन लेने पर रोक लगाई गई थी।
दिल्ली पुलिस ने न्यूज वेबसाइट न्यूजक्लिक (NewsClick) से जुड़े अभिसार शर्मा समेत कई पत्रकारों के घर आज सुबह छापा मारा। ये कार्रवाई न्यूज वेबसाइट न्यूजक्लिक (NewsClick) को चीन से फंडिंग मिलने के आरोपों के सिलसिले में की गई है। पत्रकार अभिसार शर्मा (Abhisar Sharma) ने कार्रवाई की जानकारी खुद ट्वीट कर दी है।
जिन पत्रकारों के यहां रेड चल रही है, उनमें प्रमुख रूप से प्रबीर पुरकायस्थ, संजय राजौरा, उर्मिलेश, भाषा सिंह, औनिंद्यो चक्रवर्ती, अभिसार शर्मा और सोहेल हाशमी हैं। कहा जा रहा है कि ये सभी न्यूज वेबसाइट न्यूजक्लिक से जुड़े हुए हैं। अभिसार शर्मा नोएडा और उर्मिलेश गाजियाबाद में रहते हैं।
इनमें से कई पत्रकारों ने ट्वीट कर बताया है कि पुलिस ने उनके घरों में रेड डाली है और उनके मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त कर लिए हैं।