
मेरठ के दादरी का मामला, कंटेनर में लगभग 40 के करीब बाइक थी। बाइक टीवीएस कंपनी की है, जिन्हें कंटेनर संख्या एचआर 38 वी 2492 में ले जाया जा रहा था।
मेरठ। मेरठ – मुज़फ्फरनगर बार्डर पर दादरी गांव से कुछ आगे मंगलवार देर रात एक चालक ने बाइक से भरे कंटेनर में आग लगा दी। आग लगाने के बाद चालक मौके से भाग निकला। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक ओर से ट्रेफिक रुकवाया। फायर ब्रिगेड आग पर काबू पा रही है।
हाईवे पर पिछले दो दिनों से बाइक से भरा एक कंटेनर खड़ा था। लोगों के अनुसार चालक दो दिन से लगातार शराब पी रहा था। मंगलवार को भी लोगों ने चालक को नशे की हालत में कंटेनर के पास देखा। लोगों ने बताया कि देर रात चालक ने पहले अपने हाथ की नस काटी और बाद में बाइक से भरे कंटेनर में आग लगा दी। आग लगाने के बाद चालक मौके से भाग निकला। कंटेनर में आग लगते देख लोगों ने दौराला पुलिस को जानकारी दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाईवे पर एक ओर का ट्रेफिक रोक दिया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन, बार बार आग धधकने लगती, जिस कारण फायर ब्रिगेड को कड़ी मेहनत करनी पड़ी।
थाना प्रभारी संजय कुमार शर्मा का कहना है कि कंटेनर चालक कहां से बाइक लेकर कहां जा रहा था, इसको लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। कंटेनर में लगभग 40 के करीब बाइक थी। बाइक टीवीएस कंपनी की है, जिन्हें कंटेनर संख्या एचआर 38 वी 2492 में ले जाया जा रहा था।







