जो BJP के खिलाफ आवाज़ उठाएगा उसके घर ED नाम का मेहमान आएगा

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ED की रेड और लिकर पॉलिसी मामले में पार्टी सांसद संजय सिंह (Sanjay singh) की गिरफ्तारी को लेकर जबानी जंग जारी है।

इसी दरम्यान आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लिया है।

सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने दावा किया कि केंद्रीय एजेंसियां गैर बीजेपी (BJP) शासित राज्यों में सक्रिय है. जो बीजेपी के खिलाफ बोलेगा उसके घर ईडी का मेहमान आएगा. बदला लेने की भावना से ईडी कार्रवाई कर रही है।

सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने कहा, ”जब से इंडिया गठबंधन (india alliance) बना है तब से एजेंसी ज्यादा सक्रिय होकर कार्रवाई कर रही है। कभी तमिलनाडु में DMK, कभी पश्चिम बंगाल (West Bengal) में TMC नेताओं तो कभी कांग्रेस नेताओं पर रेड हो रही है। AAP नेताओं से तो उन्हें कुछ ज्यादा प्यार है। इंडिया गठबंधन (india alliance) के डर से ये एक्शन हो रहा है। ”

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें

राघव चड्ढा ने दावा किया, ”2004-14 के बीच ED ने सिर्फ 112 जगह रेड की लेकिन बीते 9 सालों में इसी ED ने 3100 जगहों पर रेड की है। जीतने मुकदमे CBI और ED ने पिछले कुछ सालों में नेताओं के खिलाफ किए हैं उनमें से 95 फीसदी केस विपक्ष के खिलाफ हैं। कोई भी बीजेपी के खिलाफ आवाज न उठाए इसलिए कार्रवाई हो रही है।”

सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने कहा, ”आज अगर इन केसों से किसी नेता को मुक्ति पानी है तो वो बीजेपी या NDA ज्वाइन कर सकता है। जो बीजेपी में चला जाएगा वो इनाम पाएगा और जो बीजेपी के खिलाफ आवाज उठाएगा उसके खिलाफ ED नाम का मेहमान आएगा।”

उन्होंने कहा, ”सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) पर कार्रवाई हुई लेकिन उनके खिलाफ कुछ नहीं मिला. मनीष सिसोदिया पर झूठे आरोप लगाए गए, लेकिन उनके खिलाफ भी कुछ नहीं मिला। आज बीजेपी के विरोध की सजा संजय सिंह को मिल रही है।”

आप सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने कहाने कहा, ”आज हमारे लोकप्रिय विधायक अमानतुल्लाह खान के यहां सुबह से ED की रेड हो रही है। जिस मुद्दे पर रेड हो रही है इसी मामले में ACB ने सितंबर में उन्हें गिरफ्तार किया था। उन्होंने इसे कोर्ट में चैलेंज किया और कोर्ट ने 28 सितंबर को बेल देते हुए ACB को कोसा और कहा कि गलत मुकदमे में अमानतुल्लाह खान को फंसाया गया है।”

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here