
नोएडा । पैसेंजर गाड़ी बनाने वाली अहम कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया (SKODA Auto India) ने त्योहारी सीजन के मद्देनजर अपने वाहनों की खास कीमतों के ऐलान के साथ ही नई खूबियाें के साथ गाडियां लाँच की है।
कंपनी ने आज यहां कहा कि त्योहारों के दौरान कंपनी कई सौगात लेकर आ रही है। कंपनी व्यापक पोर्टफोलियो के साथ ही, त्यौहारों की अवधि में आकर्षक कीमतों, कारों में कई नई खूबियों की पेशकश करेगी। इतना ही नही, स्कोडा ऑल-न्यू स्लाविया मैट एडिशन (Skoda All-New Slavia Matte Edition) भी लॉन्च की गयी है।
त्योहारी सीजन के मद्देनजर कंपनी ने कुशाक और स्लाविया के लिये 10.89 लाख रूपये की शुरूआती कीमत की घोषणा की है। कुशाक और स्लाविया के उच्च-श्रेणी वाले स्टाइल वैरियेंट्स में नये फीचर हैं। नये स्लाविया मैट एडिशन में भी नयी खूबियां दी गयी है।
स्लाविया मैट एडिशन (slavia matte edition) के ग्राहक 1.0 और 1.5 टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजनों में से चुनाव कर सकते हैं। यह कारें 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड डीएसजी में आती है।






