
तेल अवीव। इजरायल और हमास (Israel and Hamas) के बीच चल रही जंग में हमास का एक और बड़ा कमांडर मारा गया है।
इजरायली डिफेंस फोर्स (Israeli Defense Force) ने शनिवार की रात को एयर स्ट्राइक में साउथ खान यूनिस बटालियन में नहबा बल के टॉप कमांडर बिलाल अल-कदरा (Bilal Al-qadra) को मार गिराया।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
इजरायली एयर फोर्स (Israeli Defense Force) के फाइटर प्लेन ने शनिवार की रात गाजा पट्टी में हमास की दक्षिण खान यूनिस बटालियन पर हमला किया था। मारा गया कमांडर इजरायल में कई लोगों की कत्ल का जिम्मेदार था। इसी ने दक्षिणी इजरायल (Southern israel) के किबुत्ज निरिम (Kibbutz Nirim) और निरओज इलाके में घरों में घुसकर लोगों को ढूंढ-ढूंढ कर मारा था।
हमास में काम करने के साथ ही कदरा फिलिस्तीनी में भी अहम किरदार निभा रहा था।