कांग्रेस जनों ने मनाई पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती

कांग्रेस जनों ने चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

देश मिसाइल मैन को याद कर रहा हैं, राष्ट्र के प्रति कलाम साहब का योगदान अतुलनीय – कांग्रेस

हापुड़। 15 अक्टूबर 2023 दिन रविवार को कांग्रेस जनों ने देश के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम (A P J Abdul Kalam) की 92 वीं जयंती मनाई। पीसीसी सदस्य व एससी एसटी प्रकोष्ठ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेश कुमार भाटी (Naresh Kumar Bhati) के नेतृत्व में कांग्रेस जन नवी करीम स्थित कांग्रेस कार्यालय पर एकत्र हुए और देश के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम (A P J Abdul Kalam) की जयंती मनाई।

इस दौरान कांग्रेसजनों ने पूर्व राष्ट्रपति के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। एससी एसटी प्रकोष्ठ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेश कुमार भाटी (Naresh Kumar Bhati) पूर्व राष्ट्रपति को स्मरण करते हुए कहा कि कलाम साहब मिसाइल मैन और जनता के राष्ट्रपति के नाम से भी जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि कलाम साहब भारतीय गणतंत्र के ग्यारहवें निर्वाचित राष्ट्रपति थे। साथ ही जाने माने वैज्ञानिक और अभियंता (इंजीनियर) के रूप में भी कलाम साहब विख्यात थे।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें

कलाम साहब ने लोगों की सिखाया कि जीवन में चाहें जैसे भी परिस्थिति क्यों न हो, पर जब आप अपने सपने को पूरा करने की ठान लेते हैं तो उन्हें पूरा करके ही रहते हैं। ओबीसी विभाग कांग्रेस के शहर अध्यक्ष गुलफाम कुरैशी ने कहा कि अब्दुल कलाम साहब के विचार आज भी युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।

उन्होंने कहा कि आज पूरा देश मिसाइल मैन को याद कर रहा हैं। राष्ट्र के प्रति कलाम साहब का योगदान हमेशा अतुलनीय रहेगा। हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ना चाहिए।

इस दौरान अजब सिंह, मुकीम खान, लिंकन, आकाश त्यागी, शमशाद अब्बासी, शांति लाल, सौरभ सिंहल, गौरव गर्ग, जस्सा सिंह, धीरज प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे.!

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here