
रिपोर्ट नदीम सिद्दीकी
डीएम के सार्थक प्रयासों से मिला तीसरा स्थान
वर्तमान में 67 योजना का विवरण प्रदर्शित हो रहा सीएम डैशबोर्ड पर
मुजफ्फरनगर। शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं सहित राजस्व विभाग, विकास कार्यो तथा शांति एवं कानून व्यवस्था सहित समस्त विवरण एकीकृत प्रणाली के माध्यम से सीएम डैशबोर्ड (CM Dashboard) पर मुख्यमंत्री की समीक्षा के लिए प्रदर्शित किया जाता है। जिसमें जनपद को तीसरा स्थान मिला है। इसमे मुख्यमंत्री ने जिले की योजनाओं की प्रगति पर समीक्षा कर ग्रेडिंग के आधार पर रैंकिंग जारी की।
जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी (Arvind Mallappa Bangari) के नेतृत्व में जनपद के अधिकारियों द्वारा योजनाओं में प्रगति करते हुए सितंबर माह में प्रदेश भर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है, जिसमें जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी (Arvind Mallappa Bangari) ने बताया कि जनपद में शासन की समस्त योजनाओं की समय-समय पर अधिकारियों के साथ बैठक कर निरंतर समीक्षा की जाती है तथा योजनाओं में प्रगति किए जाने के लिए समस्त विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर योजनाओ को समय पर पूर्ण कराया जाता है, जिससे जनपद की रैंकिंग में सुधार हो सके एवं लाभार्थी तक उस योजना का लाभ पहुंचाया जा सके।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
जिला प्रशासन शासन की मंशा अनुरूप समस्त कार्यों को समय पर पूर्ण कराने के लिए तत्पर है। सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा में जनपद में कानून व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक अपराध नोडल अधिकारी है।
राजस्व संबंधी प्रोजेक्टों की समीक्षा किए जाने के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नोडल एवं विकास कार्यो की समीक्षा के लिए मुख्य विकास अधिकारी तथा जनपद स्तर पर समीक्षा के जिला अर्थ एवं संख्याकिअधिकारी तकनीकी नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करते है। इस आधार पर 75 जिलों की समीक्षा के बाद रैंकिंग जारी हुई। जिसमें मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद को 10 में से 7.36 अंक प्राप्त हुए।






