
Mallikarjun Kharge
नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे (Mallikarjun Kharge) ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार (BJP government) सेना की प्रतिष्ठा का ध्यान रखे बिना अपनी सरकार के कार्यों की उपलब्धियों का प्रचार के लिए उसका इस्तेमाल कर रही है और उसका यह कदम सेना के शौर्य को ठेस पहुंचाने वाला है।
खडगे ने ट्वीट किया “राष्ट्र की सुरक्षा करने वाले हमारे भारतीय सेना (Indian Army) के वीर जवानों की लोकप्रियता को भुनाकर मोदी जी स्वयं का प्रचार करवा रहें हैं। चुनाव में सेना का राजनीतिक इस्तेमाल करके मोदी सरकार (Modi government) ने वो किया है जो 75 सालों में कभी नहीं हुआ है।”
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
उन्होंने कहा “मोदी सरकार (Modi government) ने , सेना को देशभर में 822 ऐसे सेल्फी पॉइंट लगाने को कहा है जो सरकारी योजनाओं का प्रचार करे। इन झांकियों में सैनिकों के पराक्रम की गाथा के बजाय प्रधानमंत्री मोदी जी की बुतनुमा तस्वीर है और उनकी योजनाओं का गुणगान है।”
खडगे ने कहा “भारतीय सेना (Indian Army) के शौर्य एवं बलिदान पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को बेहद गर्व है। राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाने वाली भाजपा ने भारतीय सेना (Indian Army) की गरिमा को चोट पहुंचाई है।”