
गाजा । दक्षिणी गाजा पट्टी (southern gaza strip) में खान यूनिस और रफाह (Khan Younis and Rafah) शहरों में आवासीय इमारतों पर इजरायली हवाई हमलों में बच्चों सहित कम से कम 53 लोगों की मौत हो गयी है। अल जजीरा (Al Jazeera) ब्रॉडकास्टर ने एक सूत्र के हवाले से यह जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि गत 07 अक्टूबर को, फिलिस्तीनी आंदोलन हमास (Hamas) ने गाजा पट्टी (Gaza strip) से इजरायल (Israel) के खिलाफ अचानक बड़े पैमाने पर रॉकेटों से हमला किया। इजरायल (Israel) ने जवाबी हमले शुरू किए और 20 लाख से अधिक लोगों के घर गाजा पट्टी की पूर्ण नाकाबंदी का आदेश दिया, और पानी, भोजन और ईंधन की आपूर्ति काट दी। संघर्ष के बढ़ने से दोनों पक्षों के हजारों लोग मारे गए और घायल हो गए।
इजरायल (Israel) का गाजा पट्टी (Gaza strip) पर रविवार को किए गए हवाई हमलों में 400 लोग मारे जाने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर पांच हजार के पार पहुंच गया है। इजरायल के हमलें में अब तक करीब 5087 फिलिस्तीनीयों की मौत हो चुकी है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि कल गाजा पर इजरायली हवाई हमलों में लगभग 400 फिलिस्तीनी मारे गए है। उन्होंने बताया कि सात अक्टूबर को हमास (Hamas) की ओर से इजरायली क्षेत्रों में भारी हमलों से हुई तबाही के बाद इजरायल ने अगले दिन गाजा (Gaza) पर हजारों रॉकेट दागे और गाजा का उत्तरी क्षेत्र को तहस नहस कर दिया है। अधिकारियों के अनुसार इजरायली हमलों में अभी तक 5087 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गयी है और अन्य 15273 घायल हुए हैं।
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घटों में इजरायली हमलों में 182 बच्चों सहित 436 लोग मारे गए है। दूसरी ओर हमास के हमलों में इजरायल (Israel) के 1400 से अधिक लोगों की जान चली गयी है।