
मुजफ्फरनगर। आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मेरी माटी मेरा देश (Meri Mati Mera Desh) कार्यक्रम के अन्तर्गत जीआईसी मैदान (GIC Ground) में अमृत कलश यात्रा (Amrit Kalash Yatra ) सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
इस अवसर पर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास विभाग कपिल देव अग्रवाल (Kapil Dev Aggarwal) द्वारा अमृत कलश पर माल्यर्पण कर नमन किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), कपिल देव अग्रवाल जी कहा कि मेरी माटी मेरा देश (Meri Mati Mera Desh) अभियान एक सफल अभियान रहा है, जो राष्ट्र को एकजुट करने में सहायता प्रदान करेगा। उन्होने स्कूली छात्राओ द्वारा देश भक्ति पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिये बधाई दी।






