
Virat Kohli 1 Shah Times
मुबंई । अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के एक दिवसीय शतकों की बराबरी कर उत्साह से लबरेज विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि मैदान पर हजारों प्रशंसकों की मौजूदगी में मैच से पहले इतने सारे लोगों के सामने राष्ट्रगान गाना अद्भुत ऊर्जा का संचार करता है।
खास बातचीत में विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा “ सच कहूं तो विश्वकप शुरु होने से पहले मुझे पहले जैसा कोई दबाव महसूस नहीं हुआ। मुझे केवल इस बात की ख़ुशी थी कि मैं एशिया कप के बाद फिर से ऐसे बड़े अवसर पर भाग ले रहा था। मुझे बहुत सी बातें याद आईं, बीच में कोविड था जिसके कारण स्टेडियम में प्रशंसकों की कमी थी। मुझे लगा कि मैच के दिन से पहले मेरे अंदर भावनाओं का सैलाब उमड़ आया।
”भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में खेले गये मैच का जिक्र करते हुये उन्होने कहा “ सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रशंसक स्टेडियम में मौजूद हैं। अगर उस दिन वहां इतने सारे लोग नहीं होते, तो मुझे लगता है कि इस पारी का कोई खास महत्व नहीं होता, क्योंकि प्रशंसक जो ऊर्जा लेकर आते हैं, उसके कारण एक खेल एक खेल से कहीं ज्यादा कुछ बन जाता है।”विराट कोहली ने खचाखच भरे स्टेडियम में राष्ट्रगान की अनुभूति का अनुभव करने पर कहा, “ यह अद्भुत है, मैं भारत-पाकिस्तान के साथ विश्व कप या बड़े मंचों पर जितने भी खेलों का हिस्सा रहा हूं, उनमें से यह एक ऐसी चीज है जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता। इतने सारे लोगों के सामने राष्ट्रगान गाना और लोग आपके साथ इसे गाते हैं। मेरे लिए यह बेहद खास है, कि आपके सभी समर्थक और आप एक टीम के रूप में उस खेल में एक साथ मिलकर काम करते हैं। अन्य सभी चीजें, चाहे वह बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो या क्षेत्ररक्षण हो, यह सब अलग-अलग हो रहा है, यह एक ऐसा क्षण है जहां हर किसी की ऊर्जा एक चीज में व्यवस्थित हो जाती है और उसकी शक्ति बहुत खास होती है। यह महसूस करने लायक चीज़ है, यह ऐसी चीज़ नहीं है जिसे आप शब्दों में बयां कर सकें। किसी को एक पल में उस तरह की ऊर्जा का अनुभव करने और महसूस करने के बहुत कम अवसर मिलते हैं।
#ViratKohli𓃵 #SachinTendulkar #KingKohli #INDvsSA #INDvSA #SAvIND #Kohli #ViratKohli #Virat #kohlibirthday #CWC23 #TeamIndia,