
कांग्रेस के पूर्व मंत्री भाजपा में शामिल
जयपुर । राजस्थान (Rajasthan) में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly elections) से पहले एक से दूसरे राजनीतिक दल में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है और शनिवार को कांग्रेस (Congress) के पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा (Ramgopal Bairava), चाकसू के पूर्व विधायक अशोक तंवर और कोटा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पंकज मेहता (Pankaj Mehta), टोंक के सोडा सरपंच छवी राजावत अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी, झोटवाडा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक नारायण पंचारिया ने इन लोगों को पार्टी का पटका पहनाकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई।
कार्यक्रम में जोशी ने प्रदेश कांग्रेस सरकार पर महिला सुरक्षा करने में पूर्ण रूप से नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए कहा है कि दौसा की घटना ने नारी मर्यादा को तार तार कर दिया। जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो सुरक्षा की उम्मीद भी किस से की जाए। राजस्थान की वीर भूमि में मीरा, पन्ना, रानी हाडा के इतिहास को कांग्रेस सरकार ने कंलकित किया है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
आज कांग्रेस के शासन में प्रतिदिन दुष्कर्म की घिनौनी वारदातें हो रही है, किसानों और युवाओं के साथ छलावा किया जा रहा है। प्रदेश में भ्रष्टाचार की घटनाएं रिकॉर्ड कायम कर रही हैं। इन सभी घटनाओं और कांग्रेस के जंगलराज से आहत होकर आज हाडौती से लेकर शेखावाटी तक और मेवाड से लेकर मेवात तक कांग्रेसी भाजपा परिवार में शामिल हो रहे है।
इस मौके जयपुर ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर (Soumya Gurjar), भाजपा प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ (Pramod Vashishtha) और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकान्त भारद्वाज (Laxmikant Bhardwaj) भी मौजूद थे।