
कांग्रेस
जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly elections) में कांग्रेस (Congress) के अधिकृत प्रत्याशियों के विरूद्ध चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस नेताओं तथा पार्टी द्वारा जारी चेतावनी के बावजूद अधिकृत प्रत्याशाी के पक्ष में रिटायर ना होकर चुनाव लड़ने वाले दो बागी उम्मीदवारों को पार्टी ने छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC Committee) के राजस्थान (Rajasthan) प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) ने पार्टी के ऐसे बागी प्रत्याशियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए तुरन्त प्रभाव से पार्टी से छह वर्ष के लिए निष्कासित करने के आदेश जारी किए है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Rajasthan Pradesh Congress Committee) के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी (Swarnim Chaturvedi) ने बताया कि विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में कांग्रेस (Congress) के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध बागी होकर चुनाव लड़ रहे विधानसभा क्षेत्र ब्यावर से मनोज चौहान (Manoj Chauhan) तथा जैतारण से पूर्व विधायक दिलीप चौधरी (Dilip Chaudhary) के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है।







