
नेशनल कैडेट कोर
मुजफ्फरनगर । नेशनल कैडेट कोर (National Cadet Corps) के “स्थापना दिवस” पर आज दीपचंद्र ग्रेन चैंबर इंटर कॉलेज, मुजफ्फरनगर (Deepchandra Grain Chamber Inter College Muzaffarnagar ) में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
एनसीसी कैडेट्स (NCC Cadets) ने मार्च पास्ट करते हुए मंचासीन अधिकारियों को सलामी दी और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिनमें समूह नृत्य एवं एकल गायन शामिल है। कैडेट्स के द्वारा पिरामिड फॉर्मेशन आकर्षण का केंद्र रहा । मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक विनोद कुमार संगल ने एनसीसी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कैडेट्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना की जबकि विशिष्ट अतिथि जैन कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य कंचन प्रभा शुक्ला ने कैडेट्स तथा छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया ।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
एस डी इंटर कॉलेज (S D Inter College) के प्रधानाचार्य सोहनपाल ने एनसीसी कैडेट्स द्वारा समाज सेवा से संबंधित किए जाने वाले कार्यों पर प्रकाश डाला। विद्यालय के प्रधानाचार्य जो स्वयं एक एनसीसी कैडेट रह चुके हैं, ने कैडेट्स से अपने अनुभव साझा किए तथा विद्यालय में सफलतापूर्वक चल रही एनसीसी गतिविधियों के लिए कैडेट्स को बधाई दी।
इस अवसर पर 2023 मे ‘ए’ सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले कैडेट्स को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया तथा वार्षिक प्रशिक्षण कैंप 265 में गायन, संगीत यंत्र,सामूहिक नृत्य एवम शस्त्र प्रशिक्षण प्रतियोगिता में मेडल्स प्राप्त करने वाले कैडेट्स तनीषा, हर्ष ,वंश शर्मा, कुलदीप तथा आदित्य पाल को मेडल्स पहनाकर सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अरुणा रानी तथा विद्यालय के एनसीसी प्रभारी सेकंड ऑफिसर वाजिद अली के द्वारा किया गया । कार्यक्रम का समापन एनसीसी गान से हुआ।









