
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के चिलबिला बाजार में ब्यूटी पार्लर संचालिका कंचन जायस के आत्महत्या के मामले में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने चिलबिला चौकी प्रभारी शेष नाथ यादव समेत पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि कोतवाली नगर के चिलबिला चौकी क्षेत्र के चिलबिला बाजार की कंचन जायसवाल के घर जमीन व दुकान में भाई भाई के बीच बंटवारे से आहत होकर कल रविवार को दिन में लगभग दस बजे अपने घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी।
घटना से अक्रोशित उसके परिजनों व बाजार के लोगो ने प्रयागराज से अयोध्या हाई वे पर धरना देकर लगभग छह घंटे तक वाहनों के आवागमन को अवरूद्ध कर दिया था और स्थानीय पुलिस पर कंचन को परेशान कर रहे आरोपियों को बढ़ावा देने , पक्षपात करने और समय रहते किसी प्रकार की कार्यवाही न करने का आरोप लगाया था और एक सुसाइड नोट भी लिखकर आत्महत्या की थी।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों के निलंबन की कार्यवाही सी ओ सिटी की जांच रिपोर्ट आने के बाद की है।
Five policemen have been suspended , connection with the suicide of beauty parlor operator, Kanchan Jais , Chilbila market , Pratapgarh , Uttar Pradesh,Superintendent of Police ,Satpal Antil,







