
निर्देशक समीर खान
बॉलीवुड यानी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में निर्देशक समीर खान (Sameer Khan) एक जाना पहचाना नाम है । समीर खान (Sameer Khan) अपने एक नए प्रोजेक्ट को लेकर काफी व्यस्त हैं। उनकी आगामी ब्लू रेज़ फिल्म्स की प्रोडक्शन नंबर 1 की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है । इस फिल्म की कहानी बिल्कुल ही अलग और सामाजिक मुद्दे पर आधारित है ।
इस फिल्म की कहानी भी खुद समीर खान (Sameer Khan) ने लिखी है । अभिनेत्री शीतल चौधरी (Sheetal Chaudhary) को इस फिल्मके लिए कास्ट किया गया है , शीतल चौधरी (Sheetal Chaudhary) हिंदी सिनेमा की बड़ी अभिनेत्रियों में शुमार हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। निर्देशक समीर खान (Sameer Khan) ने बताया कि बॉलीवुड के एक बड़े अभिनेता से भी फिल्म को लेकर बात लगभग फाइनल हो चुकी है जिसका खुलासा भी जल्द ही किया जाएगा, बातचीत की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है ।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
फिल्म में एक स्पेशल कैरेक्टर के लिए अभिनेता शरीफ़ शेख (Sharif Shaikh) को फाइनल किया गया है । इसके अतिरिक्त बॉलीवुड के कुछ नामी गिरामी चरित्र अभिनेताओं को भी इस फिल्म के लिए सम्पर्क किया जा रहा है जिनके नामो का खुलासा भी जल्द ही किया जाएगा । निर्देशक समीर खान (Sameer Khan) की इसके पहले फिल्म तिशनगी, वेब सीरीज डार्क क्लाउड ऑफ द लाइफ और वेब फिल्म माय स्टोरी का निर्देशन कर चुके हैं जो पहले ही प्रदर्शित हो चुकी हैं ।
निर्देशक समीर खान (Sameer Khan) ने इसके पहले एक म्यूजिक वीडियो मेरा पहला प्यार का भी निर्देशन किया था जो काफी हिट हुआ था, और इसे पब्लिक का जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिला था । निर्देशक समीर खान (Sameer Khan) ने बताया कि उनके द्वारा निर्देशित किये जाने वाले इस फिल्म को लेकर वे काफी उत्साहित हैं और जल्द ही इस प्रोजेक्ट को लेकर एक मीडिया ब्रीफिंग भी देंगे ।