
तहसीलदार सारा अशरफ ने छात्राओं को किया पुरस्कृत
तहसीलदार सारा अशरफ ने छात्राओं को किया पुरस्कृत
बिलारी। अमरपुर काशी (Amarpur Kashi) के मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज (Meera Aggarwal Saraswati Vidya Mandir Inter College) में मतदान के प्रति जागरूकता करने को लेकर रंगोली सजाई गई।
इस बीच कलश प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची तहसीलदार सारा अशरफ (Tehsildar Sara Ashraf) ने सुंदर पोस्टर सजाने वालों को पुरस्कृत भी किया। इसके साथ ही विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन हुआ। जिसमें भारी तादात में छात्र-छात्राओं ने सुंदर मॉडल बनाए।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
तहसीलदार सारा अशरफ खान (Tehsildar Sara Ashraf Khan) ने फीता काटकर विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और मॉडलों का भी निरीक्षण किया। स्मार्ट सिटी, डाकघर में बचत खाता मशीन, आटा चक्की,पवन चक्की ,उड़न खटोला, हृदय एवं धमनी का कार्य, रॉकेट आदि मॉडल बनाए गए। जिसमें जूनियर वर्ग में आटा चक्की प्रथम ,हृदय तंत्र द्वितीय, पवन चक्की ने भी द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस बीच डाकघर अल्प बचत आदि को भी स्थान मिला। विजेता बच्चों को तहसीलदार सारा अशरफ ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस बीच मतदान जागरूकता को लेकर भी सुंदर रंगोली सजाई गई। जिसमें मतदान का महत्व बताया गया।
इस मौके पर गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता राम सिंह वानप्रस्थी, छात्र फुरकान अली, सुरेंद्र सिंह, ऋषिपाल सिंह यादव, गजेंद्र यादव, दारा सिंह यादव, ओंकार सिंह, दीपक कुमार बिश्नोई, राकेश कुमार प्रजापति, पुष्पेंद्र सिंह यादव, विजेंद्र मौर्य, गजेंद्र यादव, सत्येंद्र कुमार तोमर आदि ने सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्रा ने किया।